बिहार-झारखंड के एक लाख 14 हजार इम्प्लॉयर को मिलेगा इस योजना का लाभ, जानिए डिटेल्स
पटना में ईपीएफओ के केंद्रीय अपर आयुक्त सूरज कुमार शर्मा ने रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए ईएलआइ योजना की घोषणा की। इस योजना से बिहार-झारखंड के नियोजकों और युवाओं को लाभ मिलेगा जिसमें नए कर्मचारियों को वेतन प्रोत्साहन और नियोजकों को प्रति कर्मचारी प्रोत्साहन राशि शामिल है। यह योजना रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को गति देगी।

जागरण संवाददाता, पटना। देशभर में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को गति देने के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ईएलआइ) को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना से बिहार-झारखंड के एक लाख 14 हजार से अधिक नियोजकों को लाभ मिलेगा।
साथ ही पहली बार नौकरी शुरू करने वाले कर्मचारियों को भी रोजगार सृजन होने पर लाभ मिलेगा। ये बातें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय अपर आयुक्त सूरज कुमार शर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नए रोजगार सृजन से नौकरी पाने वाले युवाओं को एक माह का वेतन प्रोत्साहन दो किस्तों में मिलेगा। एक लाख रुपये तक वेतन वाले कर्मचारी इसके लिए पात्र होंगे।
इसके तहत पहली किस्त छह माह की सेवा पूरी होने पर और दूसरी किस्त 12 माह की सेवा पूरी होने पर दी जाएगी। साथ ही नियोजकों को हर महीने प्रति कर्मचारी तीन हजार रुपये तक प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इसमें ईपीएफओ से निबंधित प्रतिष्ठानों को 50 से कम कर्मचारी होने पर न्यूनतम दो अतिरिक्त कर्मचारी और 50 से अधिक कर्मचारी होने पर न्यूनतम पांच अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करने होंगे। इस अवसर पर ईपीएफओ के अधिकारी कृष्ण कुमार, राजेश्वर कुमार उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।