बिहार में चुनाव की तैयारियां तेज, जल्द शुरू होगा मतदाता सूची पर काम; इसमें आपके लिए क्या है?
पटना में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के लिए राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची को अद्यतन करने डोर-टू-डोर सत्यापन करने और त्रुटियों को दूर करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में 18 जिलों के 277 एईआरओ ने भाग लिया जबकि शेष जिलों के एईआरओ को अगले दिन प्रशिक्षण मिलेगा।

मंगलवार को प्रशिक्षण लिए
बुधवार को प्रशिक्षण लेंगे
आम मतदाता के लिए जरूरी बातें
- भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। मतदाता सूची में एक वर्ष में अब चार बार वोटर नाम जोड़ने की सुविधा दी जा रही है।
- अब वर्ष में चार बार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सकेगा। जो युवा इन तिथियों तक 18 की आयु पूरी कर लेंगे, वह वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर सर्विस पोर्टल या अपने नजदीकी बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन फार्म 6 भर कर मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं।
- जिनका जन्म एक अक्टूबर 2007 या इससे पहले हुआ है, वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान देने के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा जो युवा 17 की उम्र पार कर चुके हैं। वे भी अग्रिम आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। उनका नाम तभी जोड़ा जाएगा, जब 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे।
- भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के सुविधा के लिए सक्षम एप की व्यवस्था की है। इसके माध्यम से दिव्यांगजन घर बैठे ही ऑनलाइन फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने वाले मतदाताओं के लिए स्मार्ट वोटर आईडी कार्ड उनके घर तक पहुंचने में 60 से 65 दिन लग सकते हैं।
- आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए निर्वाचन आयोग के टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर आप पता कर सकते है। अपने फोन से 1950 डायल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।