Patna Nikay Chunav: पटना नगर निगम चुनाव की मतगणना आज, चुनाव आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगर निगम चुनाव के मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया और निष्पक्ष मतगणना का निर्देश दिया। खुसरूपुर नौबतपुर और बिक्रम में चुनाव संपन्न हो चुके हैं जिनकी मतगणना 30 जून को होगी। जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा वितरित प्रपत्रों का निरीक्षण किया और मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की।

जागरण संवाददाता, पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने रविवार को नगर निगम चुनाव के मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया।
पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न कराने का निर्देश दिया। पटना जिले के नगर पंचायत खुसरूपुर, नौबतपुर एवं बिक्रम के पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद का चुनाव संपन्न हो चुका है।
बता दें कि 30 जून को मतगणना होनी है। मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
डीएम पहुंचे मतगणना प्रपत्र देखने
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतगणना प्रपत्र वितरित किए जाने का निरीक्षण किया तथा मतदाताओं से फीडबैक लिया। चुनाव आयोग को अपने दरवाजे पर पाकर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि हर योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी जानकारी के लिए मतदाता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।