पटना समेत 16 नगर आयुक्तों को एडीईओ का जिम्मा, विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में एईआरओ तैनात
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को गति देने के लिए बड़े पैमाने पर अधिकारियों की तैनाती की है। पहली बार 16 नगर निगम आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्रों में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 24 एईआरओ तैनात किए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को तेजी से संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की तैनाती की है। आयोग ने पहली बार राज्य के 16 नगर निगमों के आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी (एडीईओ) का दायित्व सौंपा है।
इस भूमिका के लिए भी उनका अधिकार संबंधित नगर निगम ही होगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक जिलाधिकारी को ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी बनाया जाता रहा है। हालांकि, आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि एसआईआर के बाद एडीईओ की नियुक्ति प्रभावी नहीं रहेगी।
इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में कई-कई सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) भी बनाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।