Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: शिक्षा विभाग ने हेडमास्टरों के लिए जारी किया नया लेटर, शिक्षक और छात्र भी हो जाएं अलर्ट!

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:35 PM (IST)

    शिक्षा विभाग ने पटना के स्कूलों में शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए हैं। प्रधानाध्यापकों को समय पर स्कूल पहुंचने शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने शिक्षकों की छुट्टी और उपस्थिति पर ध्यान देने को कहा गया है। साथ ही उन्हें विषय का ज्ञान रखने कक्षाओं का निरीक्षण करने और महापुरुषों का सम्मान करने का भी निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    स्कूलों में प्रधानाध्यापक सहित सभी वर्ग कक्ष में लगाए जाएंगे रूटीन

    जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के लिए प्रधानाध्यापकों के नाम से पत्र जारी किया गया है। राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रधानाध्यापकों के नाम से जारी अपील में कहा गया है कि स्कूल में शैक्षणिक माहौल बनाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापकों के हाथों में है। प्रधानाध्यापक विद्यालय के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सर्वप्रथम नियमों का पालन प्रधानाध्यापक को करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानाध्यापक  प्रतिदिन स्कूल 10 मिनट पहले पहुचेंगे, ताकि वे देख सकें शिक्षक और बच्चे समय पर विद्यालय पहुंच रहे या नहीं। स्कूलों में होने वाले चेतना सत्र और सफाई में स्वयं भागीदारी निभाएं। इसमें शिक्षक और वर्ग मानिटर का सहयोग ले सकते हैं। विद्यालय में एक अच्छा रूटीन हो जो न सिर्फ प्रधानाध्यापक के कक्ष में हो, बल्कि सभी वर्ग कक्ष में रहे।

    प्रत्येक घंटी की आवाज बच्चों तक पहुंचे

    प्रधानाध्यापकों के नाम पत्र में कहा गया है कि सभी वर्ग कक्ष में घड़ी लटकाएं। साथ ही सभी बच्चाें को घड़ी देखना भी सिखांएं। स्कूल में ऐसी व्यवस्था हो कि घंटी की आवाज से रूटीन के विषय बदल जाएं और घंटी की आवाज प्रत्येक बच्चों तक पहुंचे। यदि किन्हीं कारणों से शिक्षकों कमी हो तो बहुवर्गीय कक्षा का संचालन किया जा सकता है।

    शिक्षकों को किसी भी प्रकार का अवकाश तभी स्वीकृत करेंगे जब विद्यालय का अध्यापन कार्य प्रभावित न हो रहा हो। एक साथ कई शिक्षकों को अवकाश में जाने की अनुमति दी जाए।

    आंशिक अवकाश के प्रचलन पर लगेगी रोक

    प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि आंशिक अवकाश पर प्रचलन रोक लगाई जाए। यदि किसी शिक्षक को इमरजेंसी में कहीं जना पड़े तो सहानुभूतिपूर्वक जाने दें। शिक्षक महीने में तीन दिन विलंब से आने पर एक दिन का अवकाश या वेतन कटौती की अनुशंसा की जा सकती है। बच्चों में शौचालय जाने से पूर्व बाद में पानी डालने की आदत डालें। यह आदत शिक्षकों को भी डालनी चाहिए।

    चेतना सत्र के बाद उपस्थिति पंजी लगेगी क्रॉस चिह्न

    शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में चेतना सत्र की समाप्ति के बाद अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की उपस्थिति कालम में क्रास क चिन्ह आवश्यक रूप से लगाएं। फाेन पर इमरजेंसी की स्थिति में ही अवकाश की स्वीकृति दी जाएगी।

    प्रधानाध्यापक होने नाते विषय में सर्वाधिक जानकारी होनी चाहिए

    सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को विषय या ज्ञान की जानकारी सर्वाधिक होनी चाहिए। प्रधानाध्यापक प्रतिदिन स्वाध्याय अध्ययन करेंगे। वर्ग कक्ष का निरीक्षण प्रधानाध्यापक नियमित रूप से करेंगे। अगर वर्ग कक्ष में किसी तरह कमी हो तो वे अपने स्तर पर उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। स्वयं भी कक्षा में अध्यापन का कार्य करेंगे। वर्ग कक्ष में श्याम पट्ट का नियमित रूप से काली करण कराएं। चौक और डस्टर की कमी नहीं होनी चाहिए।

    प्रधानाध्यापक के कक्ष में लगेंगे महापुरुषों के फोटो

    प्रधानाध्यापक के कक्ष में आवश्यक रूप से देश के महापुरुषों के फोटो लगी होनी चाहिए। महापुरुषों के स्लोगन स्कूल के दीवारों पर अंकित करना सुनिश्चित करेंगे। महापुरुषों के जयंती और पुण्य पर उनके द्वारा देश और समाज में हित किए कार्यों को बच्चों को अवगत कराया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner