Patna DM Action: पटना जिले में होने जा रहा है बड़ा एक्शन, DM ने 3 इलाकों के लिए जारी किया आदेश
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सुगम संचालन और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बस और ऑटो संघों से सुझाव लिए गए। डीएम ने अतिक्रमण हटाने और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यात्री सुविधाओं जैसे शौचालय और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (पीबीटी) के सुगम संचालन और यात्रियों की सुविधाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। इसमें बस एवं आटो संघों से सुझाव लिए गए तथा पीबीटी बैरिया के संचालन और यात्री सुविधाओं पर विस्तृत विमर्श हुआ। डीएम ने यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर विशेष बल दिया।
उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी (नगर व्यवस्था) को पीबीटी से बैरिया, पहाड़ी और जीरो माइल तक अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाने का निर्देश दिया ताकि जाम की समस्या न हो। जिला परिवहन पदाधिकारी और यातायात पुलिस उपाधीक्षक को मसौढ़ी मोड़ व जीरो माइल पर अवैध पार्किंग पर छापेमारी और दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
यात्रियों के लिए मुख्य भवन व टर्मिनल के शौचालय, यूरिनल, पेयजल स्थल और स्नानघरों को क्रियाशील रखने पर जोर देते हुए डीएम ने इनकी नियमित मरम्मत व अनुरक्षण का निर्देश दिया।
प्रबंधक सह सचिव पीबीटी ने बस परिचालन, पेयजल-शौचालय उपलब्धता, ड्राइवर डारमिटरी रखरखाव, सीसीटीवी निगरानी, सफाई, सुरक्षा और बुडको के लंबित कार्यों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अनुमंडल पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी व यातायात पुलिस को चिन्हित स्थानों से ही बस परिचालन सुनिश्चित करने और अनधिकृत ठहराव पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
पर्याप्त डिस्प्ले बोर्ड, इंक्वायरी काउंटर और किराया सूची प्रदर्शन पर बल दिया गया। पीबीटी परिसर में डंप 15 पुरानी बसों को दो दिनों में हटाने का नोटिस जारी करने का आदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। टर्मिनल विस्तार के लिए पांच एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने के निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व पीबीटी सचिव को दिया गया।
यहां पार्किंग, पेयजल व शौचालय बनेंगे। 3,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में आधुनिक फ्यूल स्टेशन स्थापित करने का आदेश जारी हुआ। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर/सिटी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, बाढ़ प्रबंधक-सह-सचिव पीबीटी, पेसू महाप्रबंधक, बस एवं आटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।