Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में होने जा रहा ये नया काम, हर शनिवार दिया जाएगा प्रशिक्षण
बिहार के सभी 81 हजार सरकारी स्कूलों में छात्रों को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत यह योजना तैयार की गई है। पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें छात्रों को भूकंप आग और बाढ़ जैसी आपदाओं से बचने के तरीके सिखाए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी 81 हजार सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव संबंधी प्रशिक्षण मिलेगा।
इससे संबंधित कार्य योजना मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत तैयार की गई है। पहले सभी 9463 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 8 एवं 9 के छात्र-छात्राओं के बीच प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को 'सुरक्षित शनिवार' के नाम से प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा।
विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को भूकंप, अगलगी, बाढ़ जैसी आपदाओं के अलावा अचानक आई अन्य किसी तरह की आपात स्थिति में स्वयं और अपने साथ के लोगों का तुरंत कैसे बचाव करें।
इससे संबंधित मूलभूत बातों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ताकि आपदा के दौरान हताहत के साथ ही जान-माल के नुकसान को कम से कम किया जा सके।
इससे संबंधित आदेश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया गया है।
इसके मुताबिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय से एक-एक शिक्षक को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पटना स्थित चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में कराया जाएगा, जिसकी शुरुआत सोमवार से होगी।
अलग-अलग जिलों के 150-150 शिक्षकों के बैच में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद अगले चरण में बचे हुए स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।