Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौर ऊर्जा से संचालित होगा राज्य का सबसे बड़ा दीघा एसटीपी, 4 चैंबरों में शुद्ध होगा गंदा पानी

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:01 AM (IST)

    पटना के दीघा में बन रहा राज्य का सबसे बड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) सौर ऊर्जा से संचालित होगा। 100 एमएलडी क्षमता वाला यह एसटीपी कुर्जी नाला राजापुर और मंदिरी नाले के पानी को शुद्ध करेगा। बुडको द्वारा निर्मित यह प्रतिदिन बिजली भी पैदा करेगा। शुद्ध पानी गंगा में छोड़ा जाएगा और किसान सिंचाई के लिए उपयोग कर सकते हैं। जून तक ट्रायल शुरू होने की संभावना है।

    Hero Image
    दीघा में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट और सोलर प्लांट। (जागरण)

    नीरज कुमार, पटना। दीघा में बनने वाला राज्य का सबसे बड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) सौर ऊर्जा से संचालित होगा। इस एसटीपी का निर्माण अंतिम चरण में हैं। इसकी क्षमता 100 एमएलडी निर्धारित की गई है। इसी एसटीपी में कुर्जी नाला, राजापुर एवं मंदिरी नाले के पानी को शुद्ध किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका नेटवर्क एरिया लगभग 300 किलोमीटर होगा। इसका निर्माण बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) द्वारा किया जा रहा है। यहां पर प्रतिदिन चार से पांच मेगावाट बिजली उत्पादित की जाएगी।

    यह राज्य का पहला एसटीपी होगा जो सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा।  दीघा से लेकर गोलघर तक का पानी पहुंचेगा। एसटीपी में दीघा में बनने वाले एसटीपी में दीघा से गोलघर तक का गंदा पानी शुद्ध किया जाएगा।

    इसके लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। मंदिरी नाले का पानी दीघा लाने के लिए दुजरा में संप का निर्माण किया जा रहा है। वहां पर पाइप के माध्यम से पानी दीघा एसटीपी तक पहुंचाया जाएगा।

    अगले तीस वर्षों के लिए बन रहा दीघा एसटीपी

    आगामी तीस वर्षों की आबादी को ध्यान में रखकर इस एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर शुद्ध किया गया पानी सीधे गंगा में प्रवाहित किया जाएगा। जून के अंत तक इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। अगले तीन माह एसटीपी का ट्रायल चलेगा।

    चार चैंबरों में शुद्ध होगा गंदा पानी

    दीघा एसटीपी में आने वाले पानी को चार चैंबरों में शुद्ध किया जाएगा। प्रथम चरण में पानी को स्थिर कर उससे कचरे को अलग किया जाएगा। उसके बाद के दो चैंबर में क्लोरीन मिलाकर मशीन से पानी को साफ किया जाएगा। चौथे चरण में पानी आने के बाद उसे गंगा में प्रवाहित किया जाएगा।

    किसान सिंचाई के लिए कर सकते हैं पानी का उपयोग

    विशेषज्ञों का कहना है कि दीघा के किसान एसटीपी से निकलने वाले पानी का उपयोग कर सकते हैं। दीघा एसटीपी के समीप सब्जी की खेती की जाती है। इस पानी के उपयोग से फसलों की पैदावार बढ़ सकती है।

    दीघा में राज्य के सबसे बड़े एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है। इस एसटीपी का निर्माण अंतिम चरण में है। इसकी क्षमता 100 एमएलडी प्रतिदिन है। दीघा एसटीपी तैयार होने के बाद गंगा में गिरने वाले गंदे पानी को रोकने में काफी मदद मिलेगी। अनिमेश कुमार पराशर, एमडी, बुडको