Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: फर्जी अधिकारी बन वाहन मालिक को लगाया तीन लाख का चूना, सच्चाई जान पुलिस के उड़े होश

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:03 PM (IST)

    पटना में साइबर जालसाजों ने खनन विभाग का अधिकारी बनकर वाहन मालिक को फोन कर वाहन छुड़ाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी घटना में एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिसके चलते युवती ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    पटना में साइबर जालसाजों ने खनन विभाग का अधिकारी बनकर वाहन मालिक से ठगी की। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। साइबर जालसाजों ने खनन विभाग का अधिकारी बनकर वाहन मालिक को फोन किया और वाहन रिलीज करने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमहारा निवासी वाहन मालिक को एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने कहा कि वह जिला खनन विभाग, पटना से बोल रहा है। खनन अधिकारी द्वारा जब्त किए गए आपके वाहन ने जुर्माना नहीं भरा है। जालसाज ने उसे वाहन का नंबर भी बताया। जल्दी से पैसा जमा कर दीजिए।

    जालसाज ने उसे एक स्कैनर भी भेजा। उसने कहा कि पैसा जमा करने के बाद आपका वाहन रिलीज कर दिया जाएगा। वह उसकी बातों में आ गया और जालसाज के खाते में तीन लाख रुपये भेज दिए। जब वह संबंधित विभाग के कार्यालय पहुंचा तो पता चला कि जिस नाम से कॉल आया था, उस नाम का कोई अधिकारी ही नहीं है। इसके बाद उसे ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ।

    फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती को बदनाम 

    पटना में रहने वाली एक युवती के नाम और तस्वीर से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पीड़िता को उसके करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों और व्यावसायिक सहयोगियों को जोड़कर उसकी छवि खराब करने के लिए फर्जी आईडी से मैसेज भेजे जा रहे हैं। पीड़िता को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर थाने में मामला दर्ज कराया।