Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा की नो एंट्री, अवैध वेंडरों पर होगा एक्शन

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:14 PM (IST)

    पटना में जेपी गंगा पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। आयुक्त ने एलसीटी घाट से सभ्यता द्वार तक अवैध वेंडिंग पर रोक लगाने और ई-रिक्शा परिचालन बंद करने का निर्देश दिया है। दीघा रोटरी के पास नो-वेंडिंग जोन बनाया गया है और वेंडरों के लिए जल्द ही दुकानें आवंटित की जाएंगी।

    Hero Image
    जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा की नो एंट्री, अवैध वेंडरों पर होगा एक्शन

    जागरण संवाददाता, पटना। जेपी गंगा पथ पर एलसीटी घाट से सभ्यता द्वार तक अनधिकृत वेंडिंग नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करें। प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ पथ निरीक्षण करने के दौरान यह कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के बाद आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक भी की गई। उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ पर ई रिक्शा परिचालन भी प्रतिबंंधित किया जा रहा है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि जेपी गंगा पथ पर सुचारु यातायात सुनिश्चित करें।

    अवैध दुकानें लगाने पर करें कार्रवाई:

    आयुक्त ने कहा कि जेपी गंगा पथ आम नागरिकों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन अवैध ढंग से दुकानें लगा दिए जाने के कारण यहां ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। जरूरी है कि रोटरी से दाहिनी ओर मुड़ने पर गंगा नदी की तरफ जेपी गंगा पथ के उत्तरी छोर पर लगभग तीन सौ मीटर के चिह्नित पार्किंग स्थल पर कोई दुकान नहीं लगना चाहिए।

    नगर व्यवस्था के अपर जिला दंडाधिकारी इसके लिए एक डेडिकेटेड टीम तैनात करें जो नियमित गश्ती कर अवैध वेंडरों पर कार्रवाई करेगी।

    कुर्जी से सभ्यता द्वार तक नहीं लगे कोई भी दुकान:

    आयुक्त ने कहा कि वेंडिंग जोन के चिह्नित स्थल के पूरब की तरफ कुर्जी की ओर लगभग तीन सौ मीटर पार्किंग स्थल को भी अतिक्रमित कर लिया गया है। ऐसे वेंडरों पर कार्रवाई करें। कुर्जी से सभ्यता द्वार तक कोई वेंडर ठेला एवं दुकान नहीं लगाएं। वे करीब 1.2 किलोमीटर की दूरी में डेडिकेटेड वेंडिंग जोन में ही वे रहें। इसका उल्लंघन करने पर सामान की जब्ती करें। आयुक्त ने कहा कि जेपी गंगा पथ पर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया जा रहा है।

    अगस्त तक पांच सौ प्री फैब्रिकेटेड दुकानें कर दी जाएंगी आवंटित:

    आयुक्त ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड जेपी गंगा पथ पर 31 जुलाई तक दो सौ प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण पूरी कर लेगा। अगस्त माह तक शत-प्रतिशत 500 प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण एवं आवंटन कर दिया जाएगा। इस पथ पर रिवरफ्रंट विकास कार्य प्रक्रियाधीन है। दीघा से एलसीटी घाट तक पार्किंग, ग्रीन बेल्ट, वाकिंग पाथवे, वेंडिंग जोन इत्यादि का विकास किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि दीघा रोटरी के चारों तरफ 100 मीटर के दायरे में नो-वेंर्डिंग जोन रहेगा। दीघा रोटरी के पश्चिम तरफ रोटरी से जेपी सेतु की तरफ जाने वाले लेन में इस दायरे में कोई वेंडर नहीं रहना चाहिए। उपर्युक्त 100 मीटर के बाद से जेपी गंगा पथ के उत्तरी छोर पर कुर्जी घाट तक लगभग 1.2 किलोमीटर की दूरी में डेडिकेटेड वेंडिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है। वेंडिंग जोन के दोनों तरफ पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। इस वेंडिंग जोन की पार्किंग से एलसीटी घाट तक ग्रीन बेल्ट तथा पाथवे का निर्माण किया जा रहा है। यह भी नो-वेंडिंग जोन है।

    आयुक्त ने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से दीघा तक जेपी गंगा पथ का दक्षिणी छोर पूर्णतः नो-वेंडिंग जोन है। इसे ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

    जेपी गंगा पथ का किया जा रहा सुंदरीकरण:

    आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप पथ निर्माण विभाग एवं वन विभाग द्वारा इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है। पटना जंक्शन के पास नवनिर्मित मल्टी-मोडल हब के बेहतर संचालन के लिए अपर जिला दंडाधिकारी नगर व्यवस्था को वहां कैंप आफिस क्रियाशील करने का निर्देश दिया। इस आफिस में सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस निरीक्षक एवं यातायात पुलिस निरीक्षक तैनात रहेंगे।