CBSE 2025-26 Board Exam: एलओसी जमा करने की लास्ट डेट 22 सितंबर, 5 विषयों के लिए शुल्क 1500 रुपये
सीबीएसई द्वारा 2025-26 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। समय पर फॉर्म जमा न करने पर जुर्माना लगेगा। बोर्ड ने अपार आईडी को अनिवार्य कर दिया है। पांच विषयों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है जिसके बाद प्रति विषय 300 रुपये लगेंगे। स्कूलों को 15 सितंबर तक फॉर्म जमा करने का लक्ष्य रखने को कहा गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से वर्ष 2025-26 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट) जमा करने की प्रक्रिया जारी है। एलएओसी जमा करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर निर्धारित की गई है। निर्धारित समय बीतने के बाद एलओसी फॉर्म भरने वाले स्कूलों से प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा।
सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि बोर्ड के गाइडलाइन के मुताबिक, समय पर परीक्षा फॉर्म नहीं जमा करने पर जुर्माना लगाया जाएगा, इसलिए 22 सितंबर तक सभी स्कूलों को एलओसी फॉर्म भर कर जमा कर देना है।
बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस बार अपार आइडी को अनिवार्य कर दिया है। बिना अपार आइडी के कोई भी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता।
बोर्ड की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सभी स्कूलों को 22 सितंबर तक बोर्ड फॉर्म जमा करना है। एलओसी में शामिल विद्यार्थियों का नाम, जन्मतिथि, लिंग और अभिभावक का नाम पूरी तरह से जांच करने के बाद ही बोर्ड कार्यालय को भेजने को कहा गया है।
पांच विषय के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये
सीबीएसई ने पांच विषय के साथ सीबीएसई परीक्षा फॉर्म के लिए 1500 रुपये शुल्क तय किया है। इसके बाद 300 रुपये प्रति विषय शुल्क लगाया गया है। जो अतिरिक्त विषय लेने की स्थिति में जोड़ा जाएगा। यह शुल्क पिछली बार से अधिक है।
22 सितंबर तक 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म जमा करा देना है. स्कूल में 15 सितंबर तक फॉर्म जमा करने का लक्ष्य रखा गया है। क्योंकि 22 सितंबर के बाद जुर्माना देना होगा।
यह भी पढ़ें- मार्कशीट व सर्टिफिकेट में गलती रोकने को CBSE का सख्त कदम, अब बर्दाश्त नहीं होगी डेमोग्राफिक डिटेल्स में गड़बड़
यह भी पढ़ें- CBSE 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए यह ID कार्ड बनवाना हुआ अनिवार्य, वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।