BPSC ने कर दी मौज, 62 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; जानिए आवेदन की तारीख और योग्यता
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक के 17 और सहायक निवेशक के 35 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। पर्यावरण वैज्ञानिक पदों के लिए आवेदन 27 अगस्त से 19 सितंबर तक और सहायक निवेशक पदों के लिए 28 अगस्त से 22 सितंबर तक किए जा सकते हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में मूल कोटि स्तर के सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक के 17 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 27 अगस्त से आवेदन स्वीकार करेगा। आयोग की वेबसाइट पर आवेदन लिंक 19 सितंबर तक रहेगा।
इसमें आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, भौतिकी में स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। पहले से सेवारत योग्य अभ्यर्थी अपने नियोक्ता से अग्रसारित कराकर आवेदन देंगे। चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा।
सहायक निवेशक के 35 पदों पर आवेदन 28 से:
बीपीएससी नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के अंतर्गत सहायक निवेशक के 35 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अगस्त से 22 सितंबर तक स्वीकार करेगा।
इसमें आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टाउन प्लानिंग, अर्बन प्लानिंग, सिटी प्लानिंग, कंट्री प्लानिंग, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग, हाउसिंग, इंवारमेंट प्लानिंग में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष की योग्यता जरूरी है। चयन प्रक्रिया लिखित (वस्तुनिष्ठ) के आधार पर होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रविधान नहीं है।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक की आंसर की जारी
इससे पहले, गुरुवार को बिहार लोक सेवा आयोजक (बीपीएससी) ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नों के औपबंधिक उत्तर वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया है। यह सामान्य अध्ययन विषय की आंसर की है।
इसे आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर देखा जा सकता है। आयोग ने कहा कि औपबंधिक उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने से संबंधित सूचना शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- BPSC Jobs 2025: सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर भर्ती, 27 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।