अपराध पर नकेल कसने के लिए नीतीश सरकार ने कितना किया काम? मंत्री अशोक चौधरी ने बताया सबकुछ
जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है। उन्होंने राज्य में त्वरित कार्रवाई और खुलासे को सरकार की संवेदनशीलता का प्रमाण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि 12 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है और एक करोड़ युवाओं को जोड़ने की योजना है।

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अपराध के प्रति नीतीश सरकार की नीति शुरू से ही जीरो टॉलरेंस की रही है। राज्य में आपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई और समय पर खुलासा इस बात का प्रमाण है कि सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ जनता की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने यह बात जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी और जदयू के प्रदेश महासचिव सह बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह भी उपस्थित थे।
एक सवाल पर ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि अब तक राज्य में 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार मुहैया कराया जा चुका है। एक करोड़ युवाओं को नौकरी और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ठोस रोडमैप तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं बताईं जो आज जमीनी स्तर पर बदलाव ला रही हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन दलों की अपनी कोई जनकल्याणकारी उपलब्धि नहीं है, वे केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए हमारे नेता नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।