Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Free Bijli: 1.82 करोड़ डोमेस्टिक बिजली उपभोक्ता, मगर सबको नहीं मिलेगा फ्री बिजली का लाभ

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 07:56 PM (IST)

    बिहार सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक बिजली की खपत पर 100% अनुदान देने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इस निर्णय से 1.82 करोड़ परिवारों को लाभ होगा जिनमें से 1.67 करोड़ परिवारों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। सरकार मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना के तहत यह अनुदान देगी जिससे राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

    Hero Image
    1.82 करोड़ डोमेस्टिक बिजली उपभोक्ता, मगर सबको नहीं मिलेगा फ्री बिजली का लाभ

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार 125 यूनिट बिजली खपत पर सौ प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय लिया है। इसका लाभ घरेलू बिजली कनेक्शन लेने वाले 1.82 करोड़ परिवारों को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 1.67 करोड़ परिवार ऐसे हैं जो 125 यूनिट से कम बिजली खपत करते हैं, उनके लिए तो बिजली बिल शून्य हो जाएगा।

    सम्राट ने गुरुवार को यह जानकारी अपने सरकारी आवास पर प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से 125 यूनिट बिजली खर्च होने पर सौ प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय लिया है।

    3375 करोड़ का अतिरिक्त बोझ

    सम्राट ने कहा कि अनुदान देने पर वर्तमाान में 15995 करोड़ खर्च होते थे, लेकिन वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 3375 करोड़ अतिरिक्त बोझ वहन करना पड़ेगा। यानी चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 19370 करोड़ अनुदान पर खर्च होंगे ,जबकि पिछले दिनों लगभग 16000 करोड़ अनुदान के रूप में दिए जा रहे थे।

    तीन वर्ष में सभी घरों को पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ने का लक्ष्य

    सम्राट ने कहा कि राज्य में पीएम सूर्य घर योजना चलाई जा रही है, जिसमें केंद्र द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। अगले तीन वर्ष में सभी हाउसहोल्ड को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए सरकार अलग से अनुदान भी देगी।

    सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्षों मे दस हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से करने का है।

    comedy show banner
    comedy show banner