Bihar Government: 7000 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त, अब नए सिरे से होगा चयन; जल्द जारी होगा विज्ञापन
बिहार सरकार ने हड़ताल पर गए लगभग सात हजार विशेष सर्वे संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है क्योंकि वे अंतिम चेतावनी के बाद भी काम पर नहीं लौटे थे। ये कर्मचारी सात साल की संविदा सेवा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। कार्रवाई से पहले 3295 कर्मचारी काम पर लौट आए थे। विभाग अब नए कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने अंतिम मोहलत देने के बाद भी हड़ताल से वापस काम पर नहीं लौटने वाले करीब सात हजार विशेष सर्वे संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है। ये वैसे संविदा कर्मी हैं, जो सात साल तक संविदा सेवा बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर सरकार को ब्लैकमेल कर रहे थे।
यहां तक कि हड़ताल से वापस काम पर लौटे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों को भी गुमराह कर रहे थे और सर्वे कार्य को बाधित कर रहे थे। इस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने करीब सात संविदा कर्मियों की सेवा खत्म करने की कार्रवाई की।
हालांकि, इस कार्रवाई से पहले ही 3295 संविदा कर्मचारी हड़ताल से वापस काम पर लौट आए हैं। इससे पहले भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा पूर्व में प्रकाशित सूचना के माध्यम से हड़ताल/धरना प्रदर्शन कर रहे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों से काम पर वापस लौटने की बार-बार अपील की गई।
इसके लिए विभिन्न समाचार पत्रों, विभाग के सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं निदेशालय की वेबसाइट के माध्यम से विशेष सर्वे संविदा कर्मियों से काम पर लौटने की अपील दोहराई गई।
इतना ही नहीं, इसके लिए पूर्व में 30 अगस्त को शाम पांच बजे तक एवं पुनः एक और अंतिम मोहलत देते हुए तीन सितंबर की शाम पांच बजे तक काम पर वापस लौटने हेतु अवसर दिया गया था। अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा नए सिरे से संविदा कर्मियों का चयन के लिए इस माह के अत तक विज्ञापन जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।