Bihar Police Exam: 16 जुलाई से शुरू होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, नकल पर लगेगी लगाम; EOU ने जारी की एडवाइजरी
बिहार में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। आर्थिक अपराध इकाई ने अभ्यर्थियों को साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की सलाह दी है। फर्जी कॉल और सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र देने के नाम पर ठगी हो सकती है। अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। परीक्षा सभी 38 जिलों में 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और तीन अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एडवाइजरी जारी कर अभ्यर्थियों को साइबर अपराधियों और असामाजिक तत्वों से बचने की सलाह दी है।
ऐसी भ्रामक जानकारी देने वाले लोगों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8544428404 भी जारी किया गया है। ईओयू ने एडवाइजरी में कहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर साइबर अपराधी अफवाह और भ्रम फैला सकते हैं।
अभ्यर्थियों को फर्जी कॉल और फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया के जरिए प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर भी ठगा जा सकता है। ऐसे कॉल या मैसेज आते ही अभ्यर्थी सतर्क हो जाएं और तुरंत नजदीकी थाने व साइबर थाने को सूचित करें।
परीक्षा से संबंधित भ्रामक और अफवाह वाले मैसेज को किसी अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड न करें। यदि प्रश्नपत्र या उत्तर वायरल होता है, तो उसे पोस्ट करने वाले इंटरनेट मीडिया को उसका लिंक थाने से साझा करना चाहिए ताकि उसकी सत्यता की जांच हो सके।
ईओयू ने ऐसी सूचनाओं को व्हाट्सएप नंबर (8544428404) और ईमेल आईडी (digeou-bih@gov.in) पर भी साझा करने की अपील की है। मालूम हो कि परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए पिछले साल नया कानून लाया गया था, जिसके तहत दोषियों को दस साल की कैद और एक करोड़ के जुर्माने की सजा का प्रावधान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।