Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना और छपरा में विकास कार्यों को हरी झंडी, 2740 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:09 AM (IST)

    बिहार सरकार ने पटना और छपरा में विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि 2740 करोड़ रुपये की परियोजनाओं से राज्य में विकास को बढ़ावा मिलेगा। छपरा में फ्लाईओवर बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। पटना में एलिवेटेड रोड और संपर्क पथ के निर्माण से यातायात सुगम होगा।

    Hero Image
    बिहार सरकार ने पटना और छपरा में विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को कहा कि कैबिनेट द्वारा स्वीकृत 2740 करोड़ रुपये की परियोजनाओं से समग्र विकास को बल मिलेगा। पथ निर्माण मंत्री ने इन निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि छपरा शहर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक फ्लाईओवर निर्माण हेतु केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 69626.71 लाख रुपये की प्रथम पुनरीक्षित स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके पूरा होने से छपरा शहर में वर्षों पुरानी जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

    कैबिनेट में पटना की कई योजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। एनएचएआई के अधूरे कार्यों को पूरा करने और दीघा को अशोक राजपथ से जोड़ने के लिए एम्स से दीघा रेल-सह-सड़क पुल के पटना छोर तक दो लेन सड़क, चार लेन एलिवेटेड सड़क और अतिरिक्त संपर्क पथ के लिए 1,36,846 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

    इससे जेपी गंगा पथ, एम्स और दीघा क्षेत्र में यातायात सुगम होगा। नेहरू पथ पर लोहिया पथ चक्र के निर्माण के लिए 67,550.70 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है।