Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटरल एंट्री के तहत इंजीनियरिंग, बी.फार्मा और ग्रेजुएट पैरामेडिकल में एडमिशन के लिए 10 जुलाई से च्वाइस फिलिंग

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:26 PM (IST)

    बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने लेटरल एंट्री 2025 के लिए नामांकन तिथियाँ जारी कर दी हैं। इंजीनियरिंग पारा मेडिकल और फार्मेसी के द्वितीय वर्ष में नामांकन होगा। रैंक कार्ड जारी हो चुके हैं और च्वाइस फिलिंग 10 से 13 जुलाई तक होगी। प्रोविजनल आवंटन 16 जुलाई को और फाइनल आवंटन 19 जुलाई को होगा। नामांकन 21-22 जुलाई को होंगे।

    Hero Image
    लेट्रल एंट्री के तहत इंजीनियरिंग, बी फार्मा और स्नातक पारा मेडिकल में नामांकन के लिए 10 से च्वाइस फिलिंग

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेट्रल एंट्री)- 2025 के लिए नामांकन तिथि जारी कर दिया है। बीसीईसीई (लेट्रल एंट्री) 2025 के तहत इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट पैरामेडिकल एवं ग्रेजुएट फार्मेसी के द्वितीय वर्ष में नामांकन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिवर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा, द्विवर्षीय पैरामेडिकल एवं द्विवर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम सफल विद्यार्थी इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट पैरामेडिकल एवं ग्रेजुएट फार्मेसी डिग्री पाठ्यक्रम के सेकेंड ईयर में नामांकन ले सकते हैं। बीसीईसीईबी ने वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in रैंक कार्ड पहले ही जारी कर दिया है।

    रैंक के अनुसार, विद्यार्थी 10 से 13 जुलाई तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। 16 जुलाई को प्रोविजनल आवंटन रिजल्ट जारी होगा। अगर कोई आपत्ति होते 17 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद फाइनल सीट आवंटन रिजल्ट 19 जुलाई को जारी किया जाएगा।

    नामांकन 21 से 22 जुलाई तक होगा। सेकेंड राउंड का प्रोविजनल 28 जुलाई को जारी किया जाएगा। 29 जुलाई तक विद्यार्थी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद सेकेंड राउंड का फाइनल सीट आवंटन 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। नामांकन एक से दो अगस्त तक होगा।

    इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर में नामांकन के लिए 1368 सीटें:

    राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों के 1368 सीटों पर नामांकन होगा। इसके साथ ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के अंतर्गत संस्थान के इंजीनियरिंग ग्रुप में नौ सीटों पर भी नामांकन होगा। ग्रेजुएट पैरामेडिकल में बीएमएलटी, बीओटीटी, बीआरआईटी, बीओ में 40 सीटों पर नामांकन होगा। ग्रेजुएट फार्मेसी में 20 सीटों पर नामांकन होगा। दो सरकारी फार्मेसी कॉलेजों में 10-10 सीटें हैं।