Bihar News: बागमती-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना के चैनल पर बनाए जा रहे पांच पुल, 4 जिलों को होगा लाभ
बागमती-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना के तहत बेलवा-मीनापुर चैनल का रिसेक्सनिंग कार्य जारी है जिससे चार जिलों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। बागमती-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना (बेलवाधार) के अंतर्गत बेलवा-मीनापुर चैनल का रिसेक्सनिंग कार्य प्रगति पर है। योजना के अंतर्गत कुल 68.80 किलोमीटर लंबे चैनल का रिसेक्सनिंग किया जा रहा है। चैनल पर पांच नए पुलों का निर्माण हो रहा है।
इस परियोजना का क्रियान्वयन शिवहर जिला में पिपराही प्रखंड अंतर्गत हो रहा है। इसका उद्देश्य बागमती के अतिरिक्त जल को उसकी पुरानी धारा के माध्यम से बूढ़ी गंडक में प्रवाहित करना है। इससे बाढ़ नियंत्रण एवं जल प्रबंधन में उल्लेखनीय सुधार की आशा है।
परियोजना के लिए 130.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। जल संसाधन विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सभी संरचनाएं तकनीकी मानकों के अनुरूप एवं दीर्घकालिक दृष्टिकोण से टिकाऊ हों।
चार जिलों को होगा लाभ:
इस परियोजना से शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिले लाभान्वित होंगे। इससे पिपराही, डुमरी, कतसारी, तरियानी, शिओहर, पताही, पेंहार, तेतरिया, पकड़ीदयाल, मधुबन, मीनापुर, हायाघाट, बोचहा, बांद्रा, मुसहरी एवं कल्याणपुर जैसे कुल 16 प्रखंडों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
गंगा नदी की पुरानी धारा पुनर्जीवित करने की योजना को जल्द पूरा करें: नीतीश
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर प्रखंड के लखनपुरा में गंगा नदी की पुरानी धारा को घनसुरपुर घाट से देदौर घाट तक पुनर्जीवित करने की योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सोमवार को इस योजना के कार्यान्वयन की स्थिति का जायजा लिया।
इस क्रम में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कार्य की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले यह काम पूरा हो जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।