गोपाल खेमका हत्याकांड में नया मोड़, मास्टरमाइंड और शूटर पुलिस रिमांड पर; आरोपी देंगे 100 से ज्यादा सवालों के जवाब
गोपाल खेमका हत्याकांड के मुख्य आरोपी अशोक साव और उमेश यादव को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस उनसे जमीन के दस्तावेजों पेन ड्राइव लैपटॉप में मिले सबूतों और वॉयस रिकॉर्डिंग के आधार पर पूछताछ करेगी। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि गोपाल खेमका का नाम किस बातचीत में आया और हत्या की सुपारी तक बात क्यों पहुंची।

जागरण संवाददाता, पटना। गोपाल खेमका हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं। एसडीजेएम आरती उपाध्याय ने बेउर जेल अधीक्षक को मामले के आरोपित और जेल में बंद उमेश यादव और अशोक साव को पुलिस रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया है।
रिमांड अवधि 16 जुलाई तक रहेगी। शुक्रवार को पुलिस की एक विशेष टीम बेउर जेल पहुंची। दोनों की मेडिकल जांच कराई गई। फिर पुलिस उन्हें थाने ले गई। वहां कुछ देर बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई। दोनों से अलग-अलग कमरों में करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई।
सूत्रों की मानें तो इन छह घंटों की पूछताछ में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई। अब पुलिस उनसे बरामद साक्ष्यों के आधार पर उनसे पूछताछ करेगी। इसके लिए सवालों की एक लंबी सूची तैयार की गई है। पहले दोनों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की जाएगी, फिर आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस को कई सवालों के जवाब चाहिए
अशोक साव के फ्लैट से बरामद ज़मीन के कई दस्तावेज़ों, पेन ड्राइव और लैपटॉप में मिले सबूतों और वॉयस रिकॉर्डिंग की जाँच, किसकी बातचीत में गोपाल खेमका का नाम लिया गया? वह व्यक्ति कौन है जिससे अशोक साव की बातचीत हुई थी? वह कौन सी ज़मीन या प्लॉट है, जिसके लिए विवाद इतना बढ़ गया कि बात हत्या की सुपारी तक पहुंच गई? उमेश को दी गई पिस्तौल अशोक साव को किसने दी?
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने ऐसे सौ से ज़्यादा सवालों की सूची तैयार की है, जिनके जवाब ज़रूरी हैं। पुलिस अशोक से यह भी जानने की कोशिश करेगी कि वह किस सिलसिले में विदेश जाता था? मास्टरमाइंड और शूटर से पूछताछ में एसआईटी को कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।