Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने दिलाई 'पटना प्लेन हादसे' की याद, कटी पतंग की तरह गिरा था विमान; लग गया था लाशों का ढेर

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:03 AM (IST)

    अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त जिसमें कई यात्री मारे गए। विमान लंदन जा रहा था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी जान गई केवल एक यात्री बचा। इस घटना ने पटना में 2000 में हुए विमान हादसे की यादें ताजा कर दीं जिसमें अलायंस एयर का विमान गर्दनीबाग में गिरा था और 66 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    कटी पतंग की तरह पटना में गिरा था विमान। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया के विमान क्रैश होने से कई यात्रियों की जान चली गई। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रही थी।

    विमान में 242 यात्री सवार थे। इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी जान चली गई। इस हादसे में केवल एक यात्री जिंदा बचा है।

    वहीं, इस हादसे से राजधानी पटना में 25 साल पहले हुए विमान हादसे की यादें भी ताजा हो गई। तब अलायंस एयर बोइंग 737-2एबी विमान हादसे का शिकार हो गया था।

    विमान कटी पतंग की तरह पटना के गर्दनीबाग में जमीन पर आ गिरा था। उस दौरान हादसे में 66 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

    राजधानी पटना में 17 जुलाई 2000 का दिन इतिहास के पन्नों में एक डरावने अध्याय के रूप में दर्ज है। दरअसल, उसी दिन कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने एलायंस एयर का विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के पहले गर्दनीबाग में गिर गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना में विमान में सवार 56 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों समेत गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास के पांच लोगों की जाने चली गई थी।

    पटना में धमाके की आवाज से लोगों की नींद खुली थी। आवासीय कॉलोनी में लोगों की चीख पुकार और अफरातफरी का माहौल बना था।

    यह भी पढ़ें-

    Ahmedabad Plane Crash LIVE: सिविल अस्पताल में घायलों से PM मोदी ने की मुलाकात, हादसे में 265 लोगों ने गंवाई जान