Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन में लापरवाही, 35 बीएलओ और 26 सुपरवाइजरों का वेतन रोका

    By Vyas Chandra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:02 PM (IST)

    पटना में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने वाले बीएलओ और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। पालीगंज अनुमंडल में 35 बीएलओ और 26 पर्यवेक्षकों का वेतन रोका गया है। सीओ राजस्व पदाधिकारी सहित कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बिहार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    पालीगंज अनुमंडल में 35 बीएलओ और 26 पर्यवेक्षकों का वेतन रोका गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतना बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक समेत कई सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को महंगा पड़ा है। दो दिनों में अपेक्षित प्रगति की समीक्षा के दौरान पालीगंज अनुमंडल में यह कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्य में शिथिलता बरतने के कारण पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के 35 बीएलओ और 26 बीएलओ पर्यवेक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।

    पालीगंज सीओ श्वेता कुमारी, राजस्व पदाधिकारी अंजलि रानी, दुल्हिन बाजार के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार त्रिवेदी, सीडीपीओ कुमारी देवमणि, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    इनके खिलाफ बिहार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।