Bihar News: बेउर जेल के पूर्व अधीक्षक पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप, होगी विभागीय कार्रवाई
आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपित बेउर जेल के तत्कालीन अधीक्षक विधु कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू होगी। गृह विभाग ने इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया है। आर्थिक अपराध इकाई ने विधु कुमार पर आय से अधिक 2.46 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है जिसकी जांच की जाएगी और उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपित आदर्श केंद्रीय कारा बेउर के तत्कालीन अधीक्षक विधु कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी। गृह विभाग (कारा) ने निलंबित जेल अधीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने के संबंध में संकल्प जारी कर दिया है।
संकल्प के अनुसार, मुख्य जांच आयुक्त बिहार को संचालन पदाधिकारी तथा सहायक कारा महानिरीक्षक (प्रधान) को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। विभागीय कार्यवाही के दौरान आरोपित जेल अधीक्षक के विरुद्ध प्रपत्र "क" में लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी।
साथ ही उनका पक्ष भी सुना जाएगा। विधु कुमार के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। उन पर अपने पद का भ्रष्ट तरीके से दुरुपयोग कर वैध आय से 2.46 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।