Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बच्ची को कुत्ते ने काटा, करीब 60 किमी तक भटकती रही मां; वैक्सीन मांगने पर AIIMS ने दिया ये जवाब

    By Nalini Ranjan Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:54 AM (IST)

    पटना में एक 9 साल की बच्ची को कुत्ते ने काटा जिसके बाद उसे एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए भटकना पड़ा। एसडीएम कार्यालय और एम्स में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे परेशानी हुई। बाद में दैनिक जागरण की मदद से उसे न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में वैक्सीन मिली। सिविल सर्जन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि सभी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है।

    Hero Image
    9 साल की बच्ची को कुत्ते ने काटा, जिसके बाद उसे एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए भटकना पड़ा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। बाढ़ थाने के पास एक नौ साल की बच्ची को आवारा कुत्ते ने काट लिया। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वह एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए एसडीएम के पास पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे एंटी रैबीज एआरवी वैक्सीन लेने की सलाह दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची की मां सुरुचि कुमारी ने बताया कि डॉक्टर के लिखने के बाद वह वहां नर्सिंग स्टाफ से वैक्सीन लेने गई। जहां उसे बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। एम्स जाओ, वहां वैक्सीन मिल जाएगी। इसके बाद वह किसी तरह करीब चार बजे एम्स पहुंची।

    जहां एम्स ने भी कहा कि शनिवार को वैक्सीन दी जाएगी। वहां भी करीब सात बजे तक वह वैक्सीन के लिए भटकती रही। इसके बाद महिला ने दैनिक जागरण से संपर्क किया। इसके बाद उसे आयकर गोलंबर स्थित न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल जाने की सलाह दी गई, जहां 24 घंटे एआरवी वैक्सीन दी जाती है।

    इसके बाद रात करीब नौ बजे उसे वैक्सीन दी गई। मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि पीएचसी में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, फिर क्यों नहीं दी गई। मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में एआरवी वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

    comedy show banner
    comedy show banner