Bihar Pink Bus: महिलाओं के लिए 80 और पिंक बसें लाने की तैयारी, परिवहन विभाग ने शुरू की कवायद
बिहार के विभिन्न जिलों में महिलाओं के लिए 80 और पिंक बसें चलाई जाएंगी। वर्तमान में पटना मुजफ्फरपुर समेत पांच जिलों में 20 पिंक बसें चल रही हैं। इन बसों में मासिक पास की सुविधा है जिसके लिए महिलाओं को आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। बसों में महिला कंडक्टरों की भी नियुक्ति की गई है जिससे महिला यात्रियों को सुविधा मिल सके।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विभिन्न जिलों में जल्द ही महिलाओं के लिए 80 और पिंक बसें चलाई जाएंगी। परिवहन विभाग के स्तर पर इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। अभी पांच जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा में महिलाओं के लिए 20 पिंक बसें चलाई जा रही हैं।
मई माह से ही इन बसों का परिचालन शुरू किया गया है। पटना में सर्वाधिक आठ, मुजफ्फरपुर में चार जबकि भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा में दो-दो पिंक बसें चलाई जा रहीं हैं।
इन पिंक बसों में मासिक पास की भी व्यवस्था है। इसके लिए महिलाओं को अपना आधार कार्ड, कॉलेज या स्कूल की आइडी और अपना मोबाइल नंबर बांकीपुर या फुलवारी स्थित बीएसआरटीसी के कार्यालय को उपलब्ध कराना होता है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, पिंक बसों में सफर करने वाली महिलाओं की सुविधा और सहूलियत का ध्यान रखते हुए कंडक्टर की कमान भी महिलाओं को ही सौंपी गई है।
पटना में 16 महिलाओं को बस कंडक्टर के तौर पर जोड़ा गया है। इसी तरह गया और भागलपुर में चार-चार महिला कंडक्टरों को पिंक बस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।