किसी ने नहीं बनाई थी दाढ़ी तो किसी के पैरों में नहीं थे जूते, आधी रात एसपी के पहुंचने से हड़कंप; अब हो गया एक्शन
पटना में एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने रात्रि गश्ती के दौरान कई थानों का निरीक्षण किया। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले आठ पुलिसकर्मी पकड़े गए जिनमें वर्दी में कमी और अनुशासनहीनता पाई गई। एसपी ने सभी का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है। मुस्तैदी से काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने बीती रात नियमित रात्रि गश्ती की चेकिंग करते हुए थानों का निरीक्षण करने पहुंचे गए।
निरीक्षण के दौरान ऐसे आठ पुलिसकर्मी और सैप के जवान मिले जो ड्यूटी के क्रम में लापरवाही बरतते हुए पकड़े गए। इसमें किसी के वर्दी से नेम प्लेट गायब था तो किसी के पैर से जूता गायब था।
पुलिसकर्मी मोबाइल पर व्यस्त दिखे तो किसी ने चार पांच दिनों से दाढ़ी नहीं बनाई थी। एसपी पश्चिमी ने इन सभी का वेतन रोक दिया। इसके साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बुधवार की देर रात एसपी पश्चिमी थानों का निरीक्षण और डायल 112 की गश्ती देखने निकले। इसी क्रम में नौबतपुर में डायल 112 की गाड़ी मिली, जिसमें मौजूद महिला सिपाही मोबाइल देखते हुए मिली। साथ ही सैप चालक के वर्दी से नेम प्लेट गायब था।
इसी तरह विक्रम में डायल 112 की गाड़ी में तैनात सैप चालक सादे लिबास में मिले और महिला सिपाही वर्दी में थी, लेकिन जूता नहीं पहनी हुई थी। दुल्हिन बाजार और पालीगंज थाना में दो सैप चालक सादे लिबास में मिले। जबकि खीड़ीमोड़ थाना में महिला सिपाही के वर्दी में नेम प्लेट नहीं था।
इसके बाद वह इमामगंज थाना पहुंचे। वहां तैनात सिपाही ने चार से पांच दिनों से दाढ़ी नहीं बनाई थी। एसपी ने सभी थानेदार और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही भी किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसआई और एएसआई का भी रोका गया वेतन
इसके साथ ही वह पिपलावां थाना पहुंचे। वहां तैनात एक महिला एसआई वर्दी में थी, लेकिन नेम प्लेट गायब गायब था। नौबतपुर डायल 112 में तैनात एएसआई को भी लापरवाह मिले। इन दोनों पुलिस पदाधिकारियों को वेतन रोक दिया गया और दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया।
मुस्तैदी से कर्तव्य निर्वहन करने पर दो पुरस्कृत
इसके साथ ही दुल्हिनबाजार और खिड़ीमोड़ थाने का निरीक्षण करने पर पुलिस अवर निरीक्षक फूलचंद्र कुमार और गृहरक्षक युगल कुमार कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मिले। वर्दी में काफी चुस्त एवं मुस्तैदी से कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पाए जाने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।