Bihar Job Notification: बिहार में सरकारी नौकरी के लिए एक और नोटिफिकेशन जारी, युवाओं की निकल पड़ी
महिला एवं बाल विकास निगम पटना ने 77 पदों के लिए भर्ती निकाली है जिसमें केंद्र प्रभारी केस वर्कर आदि पद शामिल हैं। आवेदन 18 जुलाई तक किए जा सकते हैं। चयन शैक्षणिक योग्यता इंटरव्यू और दस्तावेज़ों के आधार पर होगा। सामान्य पुरुष के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है। इच्छुक उम्मीदवार निगम की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार सरकार के महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से कुल 77 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और 18 जुलाई तक चलेगी।
इन पदों में केंद्र प्रभारी, केस वर्कर, पारा लीगल पर्सनल, लॉयर, पारा मेडिकल स्टाफ, मनो-सामाजिक परामर्शदाता और कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायक शामिल हैं।
इन सभी पदों पर नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। आवेदकों के लिए आयु सीमा श्रेणी के अनुसार निर्धारित की गई है।
उम्र की सीमा
सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है, जबकि सामान्य महिला और पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है।
चयन तीन चरणों में होगा, जिसके लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर सही ढंग से वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इच्छुक उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।