Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: ईओयू के 20 डीएसपी-एसडीपीओ समेत 46 पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:34 PM (IST)

    आर्थिक अपराध इकाई के 46 पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध और आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। डीजीपी विनय कुमार ने सभी को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए। इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय ने अंचल कार्यालयों में गार्ड तैनात करने का आदेश दिया है जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।

    Hero Image
    ईओयू के 20 डीएसपी-एसडीपीओ समेत 46 पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार

    राज्य ब्यूरो, पटना। आर्थिक एवं साइबर अपराध से जुड़े कांडों के अनुसंधान, उद्भेदन और गिरफ्तारी में बेहतर करने वाले आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के 46 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया है।

    इनमें 17 डीएसपी, तीन एसडीपीओ, एक दर्जन इंस्पेक्टर, पांच इंस्पेक्टर के साथ प्रोग्रामर, सहायक अवर निरीक्षक, सिपाही और एक साइंटिस्ट भी शामिल हैं। डीजीपी विनय कुमार ने इन सभी को पांच हजार की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में मोतिहारी साइबर थाने के डीएसपी अभिनश पराशर, इंस्पेक्टर मुमताज आलम, राजीव कुमार सिन्हा, नालंदा के डीएसपी ज्योति शंकर, एएसआई सद्दाम हुसैन, भागलपुर के इंस्पेक्टर अकिल अहमद, राकेश कुमार शामिल हैं।

    इनके अलावा, पूर्णिया के डीएसपी चंदन ठाकुर, इंंस्पेक्टर नीरज कुमार, सीतामढ़ी के डीएसपी आलोक कुमार, इंस्पेक्टर अनिल राम, नवादा की डीएसपी प्रिया ज्योति, गोपालगंज की डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार, अररिया के डीएसपी मो.फखरे आलम, भोजपुर के डीएसपी अबु सैफा मुर्तजा का नाम भी शामिल है।

    साइबर सेल के डीएसपी सर्वेश चंद्र, संजीत कुमार सिन्हा, अभिजीत अलकेश, पंकज कुमार, विकास केशव के साथ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, निर्मल कुमार, प्रोग्राम मो. तौसीफ आलम, उदित नारायण शर्मा, दारोगा अन्नपूर्णा सिन्हा, एएसआई पवन कुमार, दिलेश कुमार और वैज्ञानिक साकेत कुमार झा शामिल हैं।

    इसके अलावा, ईओयू के सीनियर डीएसपी कुमार वीर धीरेन्द्र, सुनील कुमार, एसडीपीओ हेमंत कुमार, शशि शेखर सिंह, प्रभात प्रसाद कमल, डीएसपी मो. जाकिर हुसैन, चंदेश्वर प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह, देवनारायण पासवान, विजय कुमार ओझा, आदित्य कुमार, दारोगा उत्तम कुमार प्रधान, शब्बीर खान, एएसआई साजिद अली खां, सिपाही धीरज कुमार, राबिन्स कुमार और आनंद राज को सम्मानित किया गया है।

    अंचल कार्यालयों में तैनात किए जाएंगे गार्ड

    पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के अंचल कार्यालयों में अंचल गार्ड की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया है। इस व्यवस्था का उद्देश्य अंचलाधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण में सहयोग देना है। जारी निर्देश के अनुसार, हर अंचल कार्यालय में एक से चार गृहरक्षक बल (होम गार्ड) को अंचल गार्ड के रूप में तैनात किया जाएगा।

    इन गार्डों के प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक, हवलदार या जिला पुलिस के सिपाही होंगे। जहां-जहां महिला अंचलाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी तैनात हैं, वहां महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ अंचल गार्ड की प्रतिनियुक्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी।

    पुलिस महानिदेशक ने सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक और जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर कहा है कि अंचल गार्डों की प्रतिनियुक्ति तत्काल करें।