Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DELEd Exam Schedule: डीएलएड की परीक्षा 16 जून से होगी शुरू, एग्जाम का शेड्यूल जारी; यहां चेक करें

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 07:26 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष और सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं दो पालियों में 16 जून से 27 जून तक आयोजित होंगी। परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। Patna City में परीक्षा को लेकर छात्र तैयारी में जुट गए हैं।

    Hero Image
    डीएलएड की परीक्षा 16 जून से होगी शुरू, एग्जाम का शेड्यूल जारी

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड (फेस -टू- फेस) के प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष और सत्र 2024-28 के प्रथम वर्ष के विभिन्न विषयों की परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक और प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा समिति ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। संबंधित संस्थान के प्राचार्य पहले से उपलब्ध यूजर आइडी और पासवर्ड से लाग-इनकर एडमिट कार्ड अपलोड कर सकते हैं।

    डीएलएड पाठ्यक्रम के अनुसार जो परीक्षार्थी वर्ष 2024 में आयोजित परीक्षा में किसी भी आंतरिक विषय में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित थे और इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो उन्हें उक्त आंतरिक विषय के साथ ही सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी।

    द्वितीय वर्ष का परीक्षा शेड्यूल

    प्रथम पाली

    विषय तिथि समय
    समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा 16 जून सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक
    स्वयं की समझ 17 जून सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक
    अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र 18 जून सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक
    हिंदी का शिक्षण शास्त्र 19 जून सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक

    द्वितीय पाली

    विषय तिथि समय
    संज्ञान, सीखना और बालविकास 16 जून दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक
    विद्यालय में स्वास्थ्य, योग एवं शारीरिक शिक्षा 17 जून दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक
    गणित का शिक्षण शास्त्र 18 जून दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक
    उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग (6-8) किसी एक का शिक्षण शास्त्र 19 जून दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक

    प्रथम वर्ष का परीक्षा शेड्यूल

    प्रथम पाली

    विषय तिथि समय
    समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ 21 जून सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक
    प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा 23 जून सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक
    भाषा की समझ तथा आरंभिक भाषा विकास 24 जून सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक
    गणित का शिक्षण शास्त्र 25 जून सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक
    प्रोफिसिएंसी इंग्लिश 26 जून सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक
    कला समेकित शिक्षा 27 जून सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक

    द्वितीय पाली

    विषय तिथि समय
    बचपन और बाल विकास 21 जून दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक
    विद्यालय संस्कृति, परिवर्तन और शिक्षक विकास 23 जून दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक
    शिक्षा में जेंडर एवं समावेशी परिप्रेक्ष्य 24 जून दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक
    हिंदी का शिक्षण शास्त्र 25 जून दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक
    पर्यावरण अध्ययन का शिक्षण शास्त्र 26 जून दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक
    शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक 27 जून दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक