Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घंटों चला बुलडोजर, शाम ढलते ही सड़क पर फिर से अतिक्रमण का कब्जा

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 08:53 AM (IST)

    पटना सिटी में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान जारी है। बुधवार को पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में सड़कों और चौराहों से अतिक्रमण हटाया गया। अधिका ...और पढ़ें

    Hero Image

    सड़क पर फिर से अतिक्रमण का कब्जा

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। जिला प्रशासन ने निगम के सहयोग को शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान छेड़ रखा है। पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को भी चौतरफा अभियान चला कर सड़क, चौक-चौराहों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी से लेकर पुलिस बल सक्रिय रहे। जुर्माना वसूला गया। अभियान खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही अतिक्रमण फिर से रास्ते पर फैल गया। जाम लगने लगा। राहगीरों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो गया। एक जगह पर कई दिनों तक कई बार अभियान चलाया जा चुका है।

    आरओबी के नीचे से अतिक्रमण हटाया

    सिटी अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने दलबल के साथ चौक शिकारपुर में मौजूद रह कर आरओबी के नीचे से अतिक्रमण हटाया। जेसीबी से कई गुमटी उठायी गयी। झोपड़ी तोड़ी गयी। शाम के बाद से इस जगह पहले जैसी ही स्थिति हो गयी। सड़क पर सब्जियों की दुकानें लग गयी। ठेलों से रास्ता पट गया। 

    पटना साहिब स्टेशन रोड जाने के लिए लोगों को मुश्किल से रास्ता मिला। जाम लगता रहा। भद्र घाट से लेकर कंगन घाट तक विशेष अभियान के तहत कई दिनों तक अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया गया। बुधवार को फिर से यहां अभियान चला। गंगा की किनारे के दक्षिण से हटाया गया खटाल व अतिक्रमण उत्तर की ओर बस गया। 

    बार-बार पहले जैसी स्थिति 

    इसी तरह नवाब बहादुर रोड, पश्चिम दरवाजा से मीनाबाजार रोड, डंका इमली गोलंबर, चौक, मच्छरहट्टा, पटना साहिब स्टेशन के समीप, अशोक राजपथ, गायघाट के समीप दर्जनभर बार अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया गया। बुधवार को भी हटा लेकिन शाम होते ही अतिक्रमण ने पांव पसार लिया। फुटपाथ से लेकर सड़क पर दुकानें सज गयीं। जाम लगता रहा। 

    पटना मसौढ़ी रोड में बैरिया बस स्टैंड तक कई बार अभियान चला। अतिक्रमण हटाया। जुर्माना किया। बार-बार पहले जैसी स्थिति और समस्या उत्पन्न हो जा रही है।

    बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाया तो लाठी खाकर रास्ते पर रहेंगे

    बार-बार हटाने के बाद भी उसी जगह काबिज होने वाले अतिक्रमणकारियों ने कहा कि रोजी रोटी का सवाल है। परिवार का पेट पालना है। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये हटाया तो लाठी खाकर भी सड़क पर रहेंगे। 

    उन्होंने कहा कि निगम के अजीमाबाद अंचल द्वारा बिस्कोमान गोलंबर के समीप वेंडिंग जोन बनाया गया लेकिन सुविधाएं नहीं दी गई। आज भी यह जोन अनुपयोगी बना है। डंका इमली के समीप सड़क पर दुकानें लगाने को हम मजबूर हैं।

    21,800 जुर्माना वसूला, सामान जब्त

    निगम के पटना सिटी अंचल क्षेत्र में बुधवार को विभिन्न इलाकों में चले अभियान के दौरान एक ठेला, दो काउंटर जब्त कर 10,200 रुपए जुर्माना वसूला गया। अजीमाबाद अंचल क्षेत्र में अभियान चला कर पांच टीपर बालू, एक टीपर गिट्टी, एक काउंटर जब्त कर 11,600 रुपए जुर्माना वसूलने की जानकारी अधिकारी ने दी।