पटना का बिहटा और संपत्तचक बना नगर परिषद, मसौढ़ी में शामिल हुए पांच गांव
पटना जिले को दो नया नगर परिषद मिला। वहीं पांच राजस्व गांवों को शामिल कर मसौढ़ी नगर परिषद को विस्तार दिया गया। पुनपुन और पालीगंज को नगर पंचायत बनाया गया है। पटना शहर से सटे चार पंचायतों को मिलाकर संपत्तचक को नगर परिषद बनाया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना : पटना जिले को दो नया नगर परिषद मिला। वहीं, पांच राजस्व गांवों को शामिल कर मसौढ़ी नगर परिषद को विस्तार दिया गया। पुनपुन और पालीगंज को नगर पंचायत बनाया गया है। पटना शहर से सटे चार पंचायतों को मिलाकर संपत्तचक को नगर परिषद बनाया गया है। इनमें सोना गोपालपुर पंचायत के अब्दुल्लाहचक, सैनागोपालपुर, सोहगी, रूपसपुर, भेलवारा गांव, दरियापुर पंचायत के पीपरा, योगीपुर, सैदानीचक, चकपुल, दरियापुर, कामताचक, भेलवाड़ा, फेजलाबाद गांव, कनौजी कछुआरा पंचायत के नयाचक, कछुआरा, शाहपुर, उदैनी, रामचक, शेखपुरा, इलाहीबाग गांव, जबकि बैरिया कर्णपुरा पंचायत के सितजैनचक, कर्णपुरा, बैरिया राजस्व गांव को शामिल किया गया है। 2011 की जनगणना के अनुसार, नये नगर पंचायतों की आबादी 69,079 है। संपत्तचक प्रखंड के तीन पंचायत चिपुरा, कंडाप और लंका कछुआरा नगर परिषद में शामिल नहीं की गईं। हालांकि, चिपुरा पंचायत भी पटना से सटी हुई है।
बिहटा पंचायत से सीधे नगर परिषद बन गया है। बिहटा प्रखंड के 26 पंचायतों में से चार को मिलाकर नगर परिषद बना दिया गया है। यहां की जनसंख्या 47,549 है। नगर परिषद में बिहटा पंचायत के बिहटा, अमहरा पंचायत के अमहरा गांव, राघोपुर पंचायत के अल्हनपुर, राघोपुर, बनवारीपुर और श्रीरामपुर पंचायत के श्रीरामपुर, विश्ंाभरपुर, पतसा, गोकुलपुर कोरहर, खेदलपुर, महादेव फुलारी गांव को शामिल किया गया है।
पालीगंज नगर पंचायत में 16 गांव किए गए शामिल
पालीगंज नगर पंचायत में पांच पंचायत के 16 गांवों को शामिल किया गया है। 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां की आबादी 11690 है। रामपुर नगवां पंचायत के अख्तियारपुर, तोरणी, रामपुर नगावां, रानीपुर कुकरी पंचायत के रानीपुर, मिल्की, दरियापुर अन्नत, कुकरी, धरहरा पंचायत के अमरपुरा, बालीपाकड़, धरहरा, निरखपुर पाली के निरखपुर पाली और लालगंज सेहरा के लालगंज सेहरा, मसौढ़ी, गुल्लटीटाड, कालोपुर, खपुरा गांव को शामिल किया गया है।
पुनपुन नगर पंचायत
पुनपुन नगर पंचायत में पुनपुन और लखनपार पंचायत को शामिल किया गया है। इसकी आबादी 20,499 है। पुनपुन पंचायत के मनोरा, जाहिदपुर, पकड़ी गांव तथा लखनपार पंचायत के घोड़दौर, मिल्की, श्रीपालपुर, लखनपार, सबलपुर और फहीमचक राजस्व गांव को शामिल किया गया है।
मसौढ़ी नगर परिषद
मसौढ़ी नगर परिषद में मसौढ़ी प्रखंड के पांच राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। सरवां, दहीभत्ता, बरनी, भदौरा और दीघवा महादेवपुर राजस्व गांव को शामिल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।