Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में सड़क हादसे के बाद जिंदा जले तीन पुलिसवाले, हाईवा ट्रक से टक्‍कर के बाद लगी थी आग

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jan 2022 11:04 PM (IST)

    Horrific Road Accident पटना में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बेउर मोड़ पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे हाइवा ने पुलिस की पेट्रोलिंग जिप्सी को कुचल दिया। गिट्टी लदा हाइवा जिप्सी पर ही पटल गई।

    Hero Image
    पटना के बेउर मोड़ पर भीषण सड़क हादसा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना: गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बेउर मोड़ पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे गिट्टी लदा हाइवा पुलिस की जिप्सी पर ही पलट गया। जिप्सी कुछ दूरी तक हाइवा के साथ घिसटती गई और उसमें आग लग गई। आग लगने से जख्मी तीन होमगार्ड जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान व एक एएसआइ जख्मी हो गए। जख्मी जवान और एएसआइ को गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती हैं। घायल जवान श्रीकांत सिंह ने बताया कि गश्त के बाद पुलिस गर्दनीबाग थाना लौट रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार हाइवा ने बगल से टक्कर मार दी। जिससे वे दूर जा गिरे। उन्हें लगभग आधा घंटा बाद होश आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान सिंगोड़ी के धोखाड़ा निवासी होमगार्ड जवान चालक राजेश कुमार, मनेर के महनियावां निवासी पोखराज साव और बख्तियारपुर के सालीमपुर निवासी प्रभु साव के रूप में हुई है। वहीं जख्मी अनीसाबाद निवासी श्रीकांत सिंह और वैशाली निवासी एएसआइ सियाचरण पासवान हैं। सभी गर्दनीबाग थाने में तैनात थे। यातायात थाना प्रभारी अमरनाथ चौहान ने बताया कि हाइवा का निबंधन झारखंड का है। मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। फरार हाईवा चालक की तलाश की जा रही है।

    राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस

    जिप्सी में आग और हाइवा पलटने के बाद वहां राहगीर जुट गए। एक राहगीर ने बेउर थाने को हादसे की सूचना दी। दमकल की गाड़ी बुलाई गई। आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच बचाव में जुट गई। तब तक तीनों जवानों की मौत हो चुकी थी।

    राहगीर की सूचना पर पहुंची बेउर थाने की पुलिस

    जिप्सी में आग और हाइवा पलटने के बाद वहां राहगीर जुट गए। एक राहगीर ने बेउर थाना पुलिस को सूचना दिया कि पुलिस की गाड़ी में आग लग गई। थोड़ी देर में आसपास के लोग भी वहां जुट गए। दमकल की गाड़ी बुलाई गई। आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच बचाव में जुट गई। तब तक तीनों जवानों की मौत हो चुकी थी और वह बुरी तरह जल चुके थे। उन्हें एंबुलेंस से पीएमसीएच भेजा गया। जेसीबी बुलाकर हाइवा को सड़क किनारे किया गया।