पटना में यहां बन रहा 5.5 किलोमीटर लंबा पुल, उत्तर और दक्षिण बिहार में होगी शानदार कनेक्टिविटी
पटना में गंगा नदी पर बन रहे बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने बीएसआरडीसी के अभियंताओं को तेजी से काम करने के निर्देश दिए। यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क को आसान बनाएगा और लोगों के लिए आवागमन को सुगम करेगा। यह पुल समस्तीपुर मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। गंगा नदी पर बख्तियारपुर-ताजपुर के बीच बन रहे 5.5 किलोमीटर पुल का निर्माण अगले वर्ष दिसंबर तक पूरा करना है। इसके अनुरूप बीएसआरडीसी के अभियंता तेजी से काम करें। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बुधवार को पुल निर्माण की प्रगति का अवलोकन करने के बाद यह निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी को सुगम बनाने एवं आमजन के आवागमन को सहज करने में यह अहम साबित होगा। पटना जिला में करजान से गंगा पुल तक पथ, आरओबी तथा अन्य संरचनाओं का कार्य प्रगति पर है।
मुख्य गंगा पुल में खंंड निर्माण (सिगमेंट इरेक्शन) का कार्य तेजी से चल रहा है। पुल के उत्तरी भाग में सीएफटी, मध्य में लांचिंग गैंटरी और दक्षिण भाग में क्रेन की सहायता से एक साथ कार्य चल रहा है।
उत्तर और दक्षिण बिहार में होगी सुगम संपर्कता:
बता दें कि बख्तियारपुर-ताजपुर चार लेन पुल एवं पहुंच पथ ग्रीनफील्ड परियोजना का कार्य तीन खंडों में चल रहा है। प्राथमिकता एक में समस्तीपुर के चकलालशाही से ताजपुर तक 16.2 किलोमीटर, प्राथमिकता दो में डुमरी से चकलालशाही खंड 18.5 किमी तथा प्राथमिकता तीन में गंगा पर पुल समेत अन्य कार्य शामिल हैं।
इसमें प्रथम चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। यह मार्ग समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की ओर से आनेवाले वाहनों का एनच 122 ताजपुर होते हुए वैशाली, सारण तथा पटना जाने-जाने का वैकल्पिक रास्ता होगा।
इसके माध्यम से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान, प्रमुख चिकित्सा संस्थानों तक जाने में दूरी एवं समय की बचत होगी। इससे महात्मा गांधी सेतु एवं राजेंद्र सेतु पर यातायात का बोझ भी कम होगा। साथ ही यह ओडिशा के पाराद्वीप से नेपाल तक का आवागमन सुगम करेगा।
जिलाधिकारी, पटना द्वारा गंगा नदी पर 5.5 किलोमीटर की दूरी में निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पुल में प्रगति का निरीक्षण किया गया। बीएसआरडीसी के अधिकारियों एवं अभियंताओं को दिसम्बर, 2026 तक कार्य पूरा करने के लक्ष्य के अनुरूप तेजी से काम करने का निदेश दिया गया। यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी को सुगम बनाएगा और आम जनता के लिए आवागमन को सहज करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।