पटना में ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर ऑटो चालक की हत्या, रोते-रोते बेहोश हो जा रही पत्नी
पटना सिटी में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक ऑटो चालक की हत्या और एक युवक को गोली मारी गई। अगमकुआं थाना क्षेत्र में ऑटो चालक शशि कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि चौक थाना क्षेत्र में मोहम्मद काजिम को पेट में गोली मारी गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। आक्रोशित लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के नीचे रविवार की सुबह लगभग पांच बजे हथियारबंद अपराधियों ने 32 वर्षीय ऑटो चालक शशि कुमार की गोली मार हत्या कर दिया। शाम तक हत्या कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
उधर 11:30 बजे चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मोहल्ले में आपसी विवाद में अपराधियों ने 30 वर्षीय मोहम्मद काजिम उर्फ काजू के पेट में गोली मारकर घायल कर दिया।
हत्या व गोली मारने की घटनाओं की पुलिस छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम कक्ष से शव आने के बाद आक्रोशित स्वजनों ने चाईटोला मोड़ जामकर विरोध प्रदर्शन कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जामस्थल पर समझाने आई पुलिस को स्वजनों ने खदेड़ दिया।
हथियारबंद अपराधियों ने रविवार की सुबह लगभग पांच बजे धनकी मोड़ के नीचे पश्चिम ऑटो चालक शशि कुमार की हत्या दूध कारखाना के समीप कर फरार हो गए।
मृतक चालक का ऑटो घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही लगा पाया गया। हत्या की सूचना पाते ही घटनास्थल पर एएसपी अतुलेश झा व अगमकुआं थाना की पुलिस पहुंची। अगमकुआं थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा।
मृतक शशि को अपराधियों ने सिर, गर्दन एवं हाथ के केहुनी में गोली मारी है। गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही ऑटो चालक ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंची एफएलएस टीम ने नमूनों का संग्रह किया।
स्वजनों ने बताया कि मृतक ऑटो चालक पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रू चाई टोला निवासी संजय प्रसाद का पुत्र था। मृतक के भाई सन्नी की माने तो शशि रात में ही पटना जंक्शन से पटना सिटी के लिए रिजर्व ऑटो चलाता था।
भाई के अनुसार शनिवार की रात वह घर से ऑटो चलाने निकला और नहीं लौटा। स्वजनों को सुबह में ऑटो चालक की हत्या होने की सूचना मिली। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे पिता व अन्य सदस्यगण ने देखा कि मृतक शशि के शरीर पर अपराधियों ने सिर, गर्दन एवं हाथ के केहुनी में गोली मारी है।
गोली लगने के बाद अधिक रक्तस्राव होने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्वजन हत्या का कारण नहीं बता रहे हैं। मृतक ऑटो चालक की पत्नी जूली देवी बार-बार बेहोश होती रही। गोद में चार माह का बेटा कुछ समझ नहीं पा रहा है। मृतक की मां मुन्नी देवी व पिता संजय प्रसाद का रोते-बिलखते दिखे।
पिता ने बताया कि उनका किसी से भी कोई झगड़ा नहीं था। एएसपी अतुलेश ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद हुआ है। वैज्ञानिक पद्धति और आसपास लगे क्लोज सर्किट कैमरा से पुलिस हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
कैमाशिकोह में युवक को मारी गोली, घायल
चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह में रविवार को 11:30 बजे दिन में आपसी विवाद में स्वर्गीय सलाउद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद काजिम उर्फ काजू के पेट में बदमाश ने गोली मार दिया। घायल को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घायल के भांजा इरशाद ने बताया कि शुक्रवार को स्वजन नौशाद के ई रिक्शा से बस चालक सुरेश और उसकी बेटी को धक्का लगने से हाथ टूट गया। पिता-पुत्री का इलाज एनएमसीएच में हुआ।
भांजा का आरोप है कि दुर्घटना के बाद सुरेश के बेटा ने ई-रिक्शा अपने पास रख लिया। दुर्घटना में हुए नुकसान के एवज में 40 हजार रुपये मांग रहा था।
एनएमसीएच में भांजा इरशाद ने बताया कि समझौता के लिए तैयार होने के बाद भी सुरेश का बेटा सुमित अपने दोस्त विकास से देसी कट्टा लेकर आया और रविवार को काजू के पेट में गोली मार घायल कर दिया।
चौक थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि लगभग चार बजे घायल के पेट से गोली निकाली गई है। घायल के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।