Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna में अपार्टमेंट से कूदी लड़की! मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Mon, 24 Nov 2025 08:16 PM (IST)

    पटना में एक लड़की के अपार्टमेंट से कूदने की खबर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जिसमें आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच चल रही है। अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है, और पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में है।

    Hero Image

    घटनास्‍थल पर जुटी भीड़ और जांच के लिए पहुंची पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित छह मंजिला सुलक्षणा पैलेस अपार्टमेंट से गिरकर किशोरी की मौत हो गई।

    अपार्टमेंट की गली में उसका शव एक नीले रंग के ड्रम पर था। उसके नाक, मुंह और कान से खून निकल रहा था। घटना सोमवार की सुबह की है।

    किशोरी का शव देख इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास और अपार्टमेंट के लोगों की भी जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस भी पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।

    एफएसएल को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस की मानें तो देखने से किशोरी की उम्र 16 से 17 साल के बीच है। एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाते हुए अपार्टमेंट के छत पर पहुंची।

    वहां एक जोड़ी काले रंग का चप्पल मिला है। संभावना जताई गई कि यह चप्पल किशोरी की होगी। किशोरी की पहचान के लिए पुलिस अपार्टमेंट में रहने वाले और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन देर शाम तक उसकी पहचान तक नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपार्टमेंट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। कदमकुआं थानेदार ने बताया पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है।

    अपार्टमेंट और मकान के बीच गली में पड़ा था शव

    अपार्टमेंट के एक छोर पर पांच से सात फीट की गली है। उसके बगल में एक मकान है। गली में गमला और ड्रम रखा हुआ था।

    एफएसल की टीम भी घटनास्थल पर जांच के बाद सीधे अपार्टमेंट की छत पर पहुंच गई। किशोरी को कोई नहीं पहचानता।

    वह कौन है? कहां रहती है? कैसे छत पर पहुंच गई? यह हादसा है, हत्या या फिर आत्महत्या इन सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है। कदमकुआं पुलिस की मानें तो लड़की को किसी ने अपार्टमेंट आते जाते नहीं देखा। वहीं गार्ड भी रविवार को छुट्टी पर था।

    घटना की सूचना पुलिस को सुबह दस बजे मिली। शव देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि कुछ घंटे पहली ही हादसा हुआ। वहीं अपार्टमेंट के मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि सुबह दुकान जाते समय भीड़ जुटी थी।

    वहां पूछने पर पता चला कि एक लड़की का शव मिला है। अपार्टमेंट के एक निवासी ने बताया नीचे शोर सुनकर वह भी मौके पर पहुंचे।