Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना की सड़कों से हटाया जाएगा अतिक्रमण, DM और SSP की नौ टीमें गठित

    By Vyas Chandra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:19 PM (IST)

    पटना में सड़कों पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देशानुसार 30 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। DM और SSP ने नौ टीमें गठित की हैं। यह अभियान पटना नगर निगम के छह अंचलों समेत फुलवारीशरीफ और दानापुर निजामत नगर परिषद क्षेत्र में चलेगा। टीम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल होंगे जो अतिक्रमण हटाएंगे और अवैध वेंडिंग पार्किंग को हटाकर पौधारोपण करेंगे।

    Hero Image
    अतिक्रमण हटाने के लिए DM और SSP ने नौ टीमें गठित की हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी की सड़कों पर निर्बाध यातायात के लिए एक बार फिर विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर सोमवार से अभियान शुरू किया जाएगा। इस चरण में यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इसके लिए नौ टीमें बनाई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्टी एजेंसी विशेष अभियान पटना नगर निगम के छह अंचलों के साथ-साथ फुलवारीशरीफ और दानापुर निजामत नगर परिषद क्षेत्र में चलाया जाएगा। टीम में प्रशासन, नगर निगम, यातायात पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, बिजली समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हैं।

    प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित पदाधिकारी अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर काम करेंगे। आयुक्त ने कहा कि शहर की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एक समर्पित शहरी प्रबंधन इकाई का गठन किया गया है। अपर जिला दंडाधिकारी को पटना की मुख्य सड़कों और इलाकों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए नियमित अभियान चलाने को कहा गया है। आयुक्त ने कहा है कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की जरूरत है।

    जनहित में पटना शहरी क्षेत्र के सभी मुख्य मार्ग हरमंदिर साहिब, गुरुद्वारा, बाललीला, कंगन घाट, गुरु के बाग, मोर्चा रोड, मारूफगंज मोड़, मालसलामी से दीदारगंज थाना, अशोक राजपथ, नेहरू पथ, पटना जंक्शन, बोरिंग और बोरिंग कैनाल रोड, कारगिल चौक, गांधी मैदान, राजेंद्र नगर टर्मिनल क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखना अनिवार्य है।

    इसमें किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त प्रतिदिन इसकी समीक्षा करेंगे और अभियान के परिणामों की जानकारी प्राप्त करेंगे। आयुक्त ने कहा कि खाली कराए गए स्थानों पर पौधारोपण भी किया जाए। सभी मुख्य सड़कों और मुख्य मार्गों से अवैध वेंडिंग और अवैध पार्किंग को हटाएं।

    किसी भी सड़क पर किसी भी प्रकार की अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधि को मंजूरी नहीं दी जा सकती वे अतिक्रमण हटाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करेंगे। अतिक्रमण में प्रयुक्त वस्तुओं को जब्त कर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।