पटना के हर इलाके से हटाया जा रहा अतिक्रमण, 12 विभागों के अधिकारी शामिल; वसूले जा रहे हजारों रुपये जुर्माना
पटना में जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। प्रमंडलीय आयुक्त के नेतृत्व में नेहरू पथ पटना जंक्शन समेत कई इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया। वेंडरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 12वें दिन 62 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानीवासियों को जाम से राहत दिलाने और शहरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह का प्रयास लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। इसी क्रम में नेहरू पथ, पटना जंक्शन, अशोक राजपथ, पुराना बाईपास, जेपी गंगापथ समेत राजधानी के व्यस्त मार्गों से स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
आयुक्त ने बताया कि सरकार के उद्देश्यों के तहत आम जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। वेंडरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के साथ-साथ एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज, अंडरपास, सड़कों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
वहीं, राजधानी के जिन इलाकों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहां दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है।
दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि आयुक्त ने अतिक्रमण हटाओ विशेष अभियान में करीब 12 विभागों को शामिल किया है और इसे तार्किक परिणति तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।
12वें दिन 62 हजार जुर्माना वसूला
राजधानी में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के 12वें दिन शुक्रवार को नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र, अजीमाबाद और फुलवारीशरीफ में कार्रवाई कर कुल 62 हज़ार 200 जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही कई ठेले, झोपड़ियां, पोस्टर-बैनर, लोहे के काउंटर जब्त किए गए।
नूतन राजधानी अंचल में आयकर गोलंबर से नेहरू पथ पुल के नीचे विकास भवन तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। यहाँ 51 हज़ार जुर्माना वसूला गया। पाटलिपुत्र अंचल में ज्ञान भवन से कारगिल चौक, बैंक रोड, पुलिस लाइन से कोतवाली थाना, एलसीटी घाट, समाहरणालय तक अतिक्रमण हटाया गया।
इस क्रम में सड़क किनारे से दो झोपड़ियां, दो ठेले और दो लोहे के काउंटर जब्त किए गए। अजीमाबाद अंचल में गायघाट बजरंगपुरी से बिस्कोमान गोलंबर होते हुए कुम्हरार गुमटी तक कार्रवाई कर 4,200 रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगर परिषद फुलवारीशरीफ में वाल्मी से एम्स गोलंबर तक सड़क के दोनों ओर नाले के अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण हटाए गए। इसी क्रम में 30 बैनर-पोस्टर, ठेला, बांस, सड़क का मलबा हटाकर जब्त किया गया और 7 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।