Patna Airport New Terminal: नए टर्मिनल का अब तक ढांचा तैयार, चालू होने में लगेगा एक वर्ष और
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण में देरी के बाद अब काम में तेजी आई है। छह साल में 55% से अधिक काम पूरा हो चुका है। जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। नए टर्मिनल से यात्रियों की संख्या बढ़ने और विदेशी उड़ानें शुरू होने की संभावना है। बता दें कि नए टर्मिनल का निर्माण 1216 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट (जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा) पर बन रहे नए टर्मिनल (Patna Airport New Terminal) का कार्य छह वर्षों में 55 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सका है। जिस गति से निर्माण कार्य चल रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी इसे सुचारू होने में एक वर्ष और लगेगा।
छह दिसंबर को भारतीय विमाननपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष के औचक निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य पूरा करने में स्थानीय प्रबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है, मगर कैल्डिंग, पेंटिंग, वायरल, ग्रेनाइट कार्य, फैब्रिकेटिंग, एसी डक्ट आदि का सभी काम बाकी है। एएआई अध्यक्ष ने जनवरी 2025 में नए टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा कराने की बात कही थी, लेकिन मौजूदा हालात में लक्ष्य अभी दूर है।
बता दें कि नए टर्मिनल का निर्माण 1,216 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। निर्माण कार्य की शुरुआत अक्टूबर 2018 में की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से योजना विलंबित हो गई। वर्तमान स्थिति में अभी केवल नए टर्मिनल का ढांचा ही तैयार हो सका है।
अब भी पार्किंग के लिए परेशानी
एयरपोर्ट प्रबंधन ने दो वर्ष पूर्व मल्टी लेवल पार्किंग का हैंडओवर (अपने अधिकार में) ले लिया था, लेकिन इसका उद्घाटन नहीं हो सका। पांच मंजिली इमारत में वाहनों की पार्किंग की जानी है। एक साथ 750 चारपहिया वाहन पार्क हो सकते हैं। तीसरी मंजिल से सीधे नए टर्मिनल में आने का रास्ता बनाया गया है।
हालांकि, अब भी पार्किंग के लिए यात्रियों और उनके साथ आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अधिसंख्य वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं। पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद यात्रियों को सामान के साथ टर्मिनल तक आने में काफी परेशानी होती है।
एप्रिहेंडेड एरिया बन जाएगा पुराना टर्मिनल
नए टर्मिनल की शुरुआत के बाद पुराना टर्मिनल भवन पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा। उसे एप्रिहेंडेड एरिया (प्रतीक्षा करने वाला स्थान) बनाया जाएगा, जहां विमान खड़े किए जाएंगे। विमानों की पार्किंग क्षमता बढ़ने से कई और शहरों के साथ विदेशों के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद है। विदेश यात्रा के लिए पटना के यात्रियों को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों से विमान नहीं लेना पड़ेगा। सूत्रों की मानें तो शुरुआत में काठमांडु, म्यांमार, सिंगापुर और दुबई के लिए फ्लाइटें शुरू हो सकती हैं।
सात गुना बड़ा होगा नया टर्मिनल
वर्तमान टर्मिनल के मुकाबले नया टर्मिनल भवन सात गुना बड़ा होगा। यह 65 हजार वर्गफीट में फैला है। इसकी शुरुआत से वार्षिक यात्रियों की संख्या 80 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। साथ ही 54 चेक इन काउंटर होंगे। पांच यात्री बोर्डिंग ब्रिज, पांच कन्वेयर बेल्ट और आठ इन लाइन एक्स मशीनें होंगी, जिससे टर्मिनल के अंदर यात्रियों के त्वरित आवागमन की सुविधा मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।