Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Airport: पटना एयरपोर्ट का रनवे बढ़ाने में कहां आ रही दिक्कत? सामने आई नई जानकारी

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:38 PM (IST)

    पटना एयरपोर्ट के रनवे को 7000 फीट से बढ़ाकर 9000 फीट करने में जमीन की समस्या फिर से बढ़ गई है। इसके लिए 40 एकड़ जमीन पर मंथन चल रहा है जिसमें संजय गांधी जैविक उद्यान और कौशल नगर की जमीन भी शामिल है। नए एलाइनमेंट के अनुसार कई सरकारी और निजी संपत्तियां प्रभावित होंगी जिसके लिए मुआवजे का भी प्रावधान किया जाना है।

    Hero Image
    पटना एयरपोर्ट रनवे को लेकर आया नया अपडेट। (जागरण)

    जितेंद्र कुमार, पटना। सुरक्षित उड़ान के लिए पटना एयरपोर्ट का रनवे 7,000 फीट से बढ़ाकर 9,000 फीट करने में जमीन की बाधा सुलझाने की चिंता फिर से बढ़ी है।

    वर्ष 2021-22 में विमानपत्तन प्राधिकरण ने नया एलाइनमेंट तैयार कर गैरआबादी वाली बिहार सरकार की 160 एकड़ भूमि के अलावा वन विभाग, कृषि विभाग, गृह विभाग और भवन निर्माण विभाग की जमीन की जरूरत संबंधित प्रस्ताव दिया था।

    अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बाद पुराने प्रस्ताव पर पटना सदर और फुलवारीशरीफ अंचल पदाधिकारी से सोमवार तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

    ताजा मामला एयरपोर्ट से पूरब संजय गांधी जैविक उद्यान, कौशलनगर और पश्चिम में महुआबाग की ओर कुल 40 एकड़ सरकारी और निजी जमीन की उपलब्ध कराने पर मंथन शुरू हो गया है।

    संजय गांधी जैविक उद्यान की और 14.8 और कौशलनगर की ओर 16 एकड़ जमीन चिह्नित किया जा चुका है। एयरपोर्ट से पश्चिम हिस्से में फुलवारीशरीफ रेलवे फाटक की ओर जमीन की मांग शामिल है।

    रनवे के नए एलाइनमेंट में कितनी जमीन की जरूरत

    वर्ष 2021-22 के प्रस्ताव के अनुसार गृह विभाग की फुलवारीशरीफ जेल, पथ परिवहन निगम डिपो, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, महिला पॉलिटेक्निक, कृषि प्रबंध संस्थान के अलावा महुआबाग और कौशल नगर आवासीय क्षेत्र की जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रनवे के नए एलाइनमेंट में 13 एकड़ सरकारी आवासीय क्षेत्र की भूमि मांगी गई थी। एयरपोर्ट का वर्तमान रनवे पूरब-पश्चिम करीब 7,000 फीट लंबा है।

    नए एलाइनमेंट में पूर्वी दक्षिण हिस्से में कौशल नगर से आरंभ होकर पुराना रनवे के बीच से उत्तर-पश्चिम में निजी फैक्ट्री, कृषि प्रबंधन संस्थान और महिला पॉलिटेक्निक को अपने घेरे में लेना था।

    वर्तमान एयरपोर्ट के दक्षिण पूरब में पटना-हावड़ा रेल लाइन से उत्तर बिहार सरकार की गैरआबादी वाली 160 एकड़ भूमि विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपने नक्शे में शामिल की है। उत्तरी हिस्से में फुलवारीशरीफ जेल, केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान और पथ परिवहन निगम की जमीन रनवे में जाएगी।

    निजी आवासीय क्षेत्र को मुआवजा को चाहिए बड़ा बजट 

    एयरपोर्ट के रनवे विस्तार में सरकारी भूमि तो हस्तांरित हो जाएगी, लेकिन महुआबाग मोहल्ले के 19 एकड़ आवासीय कॉलोनी और कौशल नगर की आबादी को मुआवजा के लिए बड़ा बजट तैयार करना होगा।

    हालांकि, निजी जमीन और मकान की कीमत का आंकलन विशेषज्ञ करेंगे। इन दोनों मोहल्लों के लोगों को नई जगह बसाने के लिए भूमि का प्रबंध करना होगा।

    रवने विस्तार के फायदे

    पटना में 17 जुलाई 2,000 को हवाई दुर्घटना हुई थी। तबसे सुरक्षित उड़ान के लिए एयरपोर्ट के विस्तार की योजनाएं बन रही है। उपलब्ध जगह में ही रनवे को 5,000 से 7,000 फीट किया गया था।

    विस्तार करने से बड़े विमान लैंड कर सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय विमान की सेवा मिल सकेगी। बिहटा वायु सेना केंद्र को नागरिक उड्डयन के लिए चालू करने के लिए 126 एकड़ भूमि लेकर सौंपा गया है। यहां निर्माण में देरी के करण पटना एयरपोर्ट को ही विस्तारित करने का कार्य चल रहा है।

    एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा रनवे विस्तार के लिए तैयार एलाइनमेंट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार की सहमति लेनी है।

    पटना एयरपोर्ट रनवे विस्तार को जमीन का प्रस्ताव 

    स्थान स्थिति रकबा (एकड़ में)
    महुआ बाग मौजा घनी आबादी 18
    अनाबाद सरकारी भूमि परती 160
    कौशल नगर निजी आवास 12
    भवन निर्माण विभाग सरकारी आवास 13
    आइसीएआर कृषि अनुसंधान कार्य 11
    जेल और परिवहन डिपो सरकारी उपयोग 8.5
    निजी फैक्ट्री फैक्ट्री चालू 19
    कृषि प्रबंधन संस्थान प्रशिक्षण कार्य 4.5