Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना एयरपोर्ट को एक महीने में दो बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, पिछले एक हफ्ते में हवाई अड्डा पर कितने हादसे टले?

    ईमेल एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक मेल आईडी पर pk_nawasoutlook.com से भेजा गया था जिसे रात 950 बजे देखा गया। धमकी भरे इस संदेश ने हवाई अड्डे के अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया।यात्रियों की जांच सामान स्कैनिंग और परिसर की निगरानी को और प्रभावी करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

    By Vidya sagar Edited By: Radha Krishna Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उड़ाने की धमकी सांकेतिक तस्वीर

    विद्यासागर, पटना। राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शुक्रवार, की रात 9:09 बजे एक संदिग्ध बम धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ। यह ईमेल एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक मेल आईडी पर pk_nawas@outlook.com से भेजा गया था, जिसे रात 9:50 बजे देखा गया। धमकी भरे इस संदेश ने हवाई अड्डे के अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। रात 10:05 बजे बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की आपात बैठक पटना हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन में स्थित कान्फ्रेंस हॉल में बुलाई गई। इस बैठक में हवाई अड्डा प्राधिकरण, स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), और अन्य संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    समिति ने गहन विश्लेषण और उपलब्ध जानकारी के आधार पर रात 11:00 बजे इस धमकी को गैर-विशिष्ट (Non-Specific) घोषित किया, जिसका अर्थ है कि धमकी में कोई ठोस या विशिष्ट जानकारी नहीं थी जो तत्काल खतरे का संकेत देती हो।

    1 जुलाई को मिली थी धमकी

    इस महीने की शुरुआत में पटना एयरपोर्ट निदेशक को बम की धमकी मिली थी। मेल की जानकारी मिलने के बाद, सीआईएसएफ, थाना पुलिस और अन्य एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर जांच शुरू कर दी।

    जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। इस मामले में एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया है। तकनीकी जाँच की जा रही है कि यह मेल कहां से भेजा गया था? इसके पीछे कौन है और उनकी मंशा क्या थी?

    एयरपोर्ट निदेशक के आधिकारिक मेल पर भेजे गए संदेश में कहा गया था कि एयरपोर्ट पर बम है, जो कभी भी फट सकता है।

    मेल मिलने के बाद, एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी।

    पिछले दिनों बाल-बाल बचे 175 यात्री

    पटना से दिल्ली जाने वाली उड़ान IGO5009 आज सुबह 8:42 बजे (UTC समयानुसार 03:12) रनवे 07 से उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टकरा गई।

    रनवे के निरीक्षण के दौरान, एक मृत पक्षी के टुकड़े मिले। इसकी सूचना एप्रोच कंट्रोल यूनिट के माध्यम से विमान को दी गई। विमान में 175 यात्री सवार थे।

    विमान के एक इंजन में कंपन की शिकायत के बाद, पायलट ने पटना लौटने का अनुरोध किया। स्थानीय स्टैंडबाय घोषित किया गया और विमान सुबह 9:03 बजे (UTC समयानुसार 03:33) रनवे 07 पर सुरक्षित रूप से उतर गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।