Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर बनेगा नया टैक्सी-वे, हर घंटे 20 फ्लाइट हो सकेंगी लैंड

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 09 Jul 2025 03:52 PM (IST)

    पटना एयरपोर्ट पर उड़ानों को सुगम बनाने के लिए रनवे के समानांतर टैक्सी-वे बन रहा है। इससे विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग का समय घटेगा। रैपिड एग्जिट टैक्सी-वे की कमी अब दूर होगी जिससे प्रति घंटे उड़ानों की संख्या 12 से बढ़कर 20 हो जाएगी। यह टैक्सी-वे 20 जुलाई तक तैयार होने की उम्मीद है जिसके बाद डीजीसीए निरीक्षण करेगा।

    Hero Image
    पटना एयरपोर्ट पर पैरालल टैक्सी-वे शुरू होने से प्रति घंटे 20 उड़ानें संभव

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उड़ानों के टेकऑफ और लैंडिंग में लगने वाले समय को कम करने के लिए रन-वे के समानांतर पैरलल टैक्सी-वे का निर्माण किया जा रहा है।

    इसके चालू होने के बाद उड़ानों के टेकऑफ और लैंडिंग में समय की बचत होगी। वर्तमान में रैपिड एग्जिट टैक्सी-वे की कमी के कारण विमानों को टेकऑफ के लिए रनवे पर ही चक्कर लगाना पड़ता है, जिसमें 3-4 मिनट का समय लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए पैरलल टैक्सी-वे के बनने से लैंडिंग के तुरंत बाद दूसरा विमान टेकऑफ के लिए तैयार हो सकेगा। फिलहाल, पटना एयरपोर्ट पर प्रति घंटे 12 उड़ानों की टेकऑफ और लैंडिंग क्षमता है, लेकिन नए टैक्सी-वे के बाद यह क्षमता बढ़कर 20 की हो जाएगी।

    इससे एयरलाइंस को उड़ानों की संख्या बढ़ाने में आसानी होगी और यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, पैरलल टैक्सी-वे 20 जुलाई तक तैयार हो जाएगा।

    उसी दिन नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद डीजीसीए की टीम निरीक्षण करेगी और फिर विभिन्न एयरलाइंस इसका उपयोग शुरू कर सकेंगी।