Patna Airport: आज रात से इतिहास बन गया पटना एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल, मुख्य सचिव ने दिए थे निर्देश
पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल आज रात से बंद हो जाएगा। नया टर्मिनल पूरी तरह से काम करने लगेगा। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। आज रात से पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल इतिहास बन गया है। आज रात से पुराना टर्मिनल बंद हो गया और नया टर्मिनल पूरी तरह से काम करने लगा है।
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने अधिकारियों के साथ नए टर्मिनल का निरीक्षण किया और इसे सोमवार की आधी रात के बाद से शुरू करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही पुराना टर्मिनल पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे नए टर्मिनल पर पहले विमान इंडिगो के लैंड करने की बात कही जा रही थी।
यह विमान बैंगलोर से आएगी। इस मौके पर मौजूद शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।