Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Airport International Flights: पटना एयरपोर्ट से 18 देशों के लिए उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स, देखें लिस्ट

    By Raman Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:35 AM (IST)

    राज्यसभा में भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने पटना हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का मुद्दा उठाया। नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार है लेकिन उड़ानों का संचालन आर्थिक व्यवहार्यता पर निर्भर करता है। डॉ. भीम सिंह ने सरकार से इस दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया जिससे बिहार के युवाओं और प्रवासी आबादी को लाभ होगा।

    Hero Image
    पटना हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का मुद्दा उठाया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा में सोमवार को भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। मानसून सत्र के पहले प्रश्न के रूप में सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से पूछा कि जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहा जाता है, जबकि वर्तमान में कोई सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित नहीं होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. भीम सिंह के प्रश्न के उत्तर में नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा कि पटना हवाई अड्डा एक सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा है। वर्तमान में कोई सीधी अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ान संचालित नहीं हो रही है।

    केंद्रीय मंत्री ने सदन को बताया कि सरकार ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र के विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है और पटना हवाई अड्डे को देश के उन 18 पर्यटन गेटवे स्थलों में शामिल किया गया है, जहां से भारतीय एयरलाइंस पांच सार्क देशों (बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका) और 10 आसियान देशों (सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, इंडोनेशिया, म्यांमार, कंबोडिया, फिलीपींस और लाओस) के लिए असीमित उड़ानें संचालित कर सकती हैं।

    नायडू ने सदन को बताया कि भारत और अन्य देशों के बीच हवाई सेवा समझौतों के तहत, भारत द्वारा नामित एयरलाइनों को पटना सहित किसी भी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से खाड़ी देशों और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए उड़ानें संचालित करने की अनुमति है।

    उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी उड़ानों का संचालन मार्ग की आर्थिक व्यवहार्यता और व्यावसायिक निर्णयों पर आधारित होता है।

    डॉ. भीम सिंह ने पूरक प्रश्न के माध्यम से मंत्री महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पटना हवाई अड्डे का शानदार विकास किया है, जिससे वहां यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

    इसके साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि अगला तार्किक कदम पटना से खाड़ी देशों और दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने की व्यावसायिक व्यवहार्यता का गंभीर अध्ययन करना होना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि यह बिहार के युवाओं, श्रमिकों और बड़ी प्रवासी आबादी के हित में एक अत्यंत आवश्यक और व्यावहारिक कदम होगा।