इंडिगो संकट के बीच राहत भरी खबर, पटना एयरपोर्ट निदेशक ने कहा-इस तिथि तक सामान्य हो जाएगी स्थिति
पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने इंडिगो संकट के बीच राहत की खबर दी है। उन्होंने कहा कि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। यात्रियों को हो रही असुविधा को कम कर ...और पढ़ें

प्रेसवार्ता को संबोधित करते पटना एयरपोर्ट के निदेशक चंद्र प्रताप द्विवेदी (मध्य में)। जागरण
जागरण संवाददाता, पटना। Indigo Flights Crisis: पूरे देश में इंडिगो की कुछ विमानों में तकनीकी दिक्कतें आई थीं, जिसके चलते उड़ानों पर असर हुआ। 15 दिसंबर तक कुछ विमानों को रद रखा जाएगा, ताकि समस्या का समाधान पूरी तरह किया जा सके। 15 दिसंबर तक स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है।
पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की रोजाना 40 से 50 उड़ानें (आने-जाने वाली) संचालित होती थीं, लेकिन फिलहाल उड़ानों की संख्या कम चल रही है। उक्त जानकारी जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Patna Airport) के निदेशक चंद्र प्रताप द्विवेदी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी।
इंडिगो की पटना टीम ने दिखाई तत्परता
उन्होंने तीन दिसंबर से चल रहे इंडिगो फ्लाइट संकट पर कहा कि यह मामला केवल पटना से जुड़ा नहीं था। इंडिगो की पटना टीम ने समस्याओं को दूर करने में तेजी दिखाई और यात्रियों को हर संभव सहयोग दिया गया। सभी समस्या को यथासंभव दूर किया गया है। अब स्थिति सामान्य है और यात्रियों का फीडबैक भी संतोषजनक है।
सभी यात्रियों को सही और समय पर जानकारी दी जा रही है। उड़ानों में लगातार हो रही देरी और रद होने की स्थिति को देखते हुए पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
मौजूदा परिस्थितियों में यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए सभी विभागों के साथ मिलकर व्यापक व्यवस्था लागू की गई है। एयरपोर्ट निदेशक कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और संतुष्टि है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता के अनुसार आगे भी हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने इंडिगो के हवाले से बताया कि विमान के रद होने की पूर्व सूचना जारी की जा रही है। इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन के द्वारा भी एक्स हैंडल पर जारी की जा रही है।
इंडिगो द्वारा बताया गया है कि 15 दिसंबर तक जिन यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराया है, उसका रिफंड बिना कटौती कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों को परेशानी न हो इस पर ध्यान दे रहा है। प्रेस वार्ता में एयरपोर्ट निदेशक के साथ एटीसी इंचार्ज उमाकांत, इंडिगो की टर्मिनल मैनेजर शालिनी मौजूद थीं।
कंट्रोल रूम से मिलेगा त्वरित सहयोग
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि टर्मिनल मैनेजर कार्यालय में एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें एएआइ आपरेशन टीम, सिविल और इलेक्ट्रिकल विभाग के साथ रेलवे प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। यह कंट्रोल रूम उड़ान बाधाओं के दौरान तेजी से निर्णय लेने और यात्रियों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने का मुख्य केंद्र बनेगा।
चेक-इन क्षेत्र में बढ़ाई गई बैठने की व्यवस्था
नए टर्मिनल भवन में पर्याप्त सीटें उपलब्ध थीं, लेकिन इंडिगो की उड़ान बाधा से यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण चेक-इन क्षेत्र में अतिरिक्त कुर्सियां लगाई गई हैं, ताकि यात्रियों को खड़े रहने की परेशानी न हो।
समय पर सूचना और 24 घंटे हेल्पलाइन
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि सभी उड़ानों से संबंधित अपडेट इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) और मीडिया के माध्यम से समय पर जारी किए जा रहे हैं। यात्रियों को किसी भी समय सहायता के लिए टर्मिनल मैनेजर ड्यूटी हेल्पलाइन 9471000714 उपलब्ध है।
शौचालयों में बढ़ाई गई साफ-सफाई व्यवस्था
नए टर्मिनल भवन में साफ-सफाई को उच्च स्तर पर बनाए रखने के लिए शौचालयों में अतिरिक्त सफाईकर्मी 24 घंटे तैनात किए गए हैं। एयरपोर्ट के सभी फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स को यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए पर्याप्त भोजन और पेय पदार्थ उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।