Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना एयरपोर्ट पर खराब मौसम से तीन जोड़ी फ्लाइटें रद, 25 विमान देरी से भरी उड़ान

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 10:33 PM (IST)

    पटना एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। तीन जोड़ी उड़ानें रद्द कर दी गईं, और कुल 25 विमान देरी से चले। इंडिग ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को खराब मौसम और कम दृश्यता का सीधा असर विमान परिचालन पर पड़ा। मौसम प्रतिकूल रहने के कारण जहां तीन जोड़ी उड़ानों को रद करना पड़ा, वहीं कुल 25 विमान विलंब से संचालित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 17 प्रस्थान करने वाली और आठ आगमन वाली उड़ानें शामिल हैं। इंडिगो एयरलाइंस की चेन्नई–पटना सेक्टर की उड़ान संख्या 6ई-597 तथा बेंगलुरु–पटना सेक्टर की उड़ान संख्या 6ई-805 को खराब मौसम के चलते रद कर दिया गया।

    इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरू–पटना सेक्टर की उड़ान आइएक्स-1187 भी रद रही। एयरलाइंस अधिकारियों के अनुसार सुबह के समय कम दृश्यता के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ।

    वहीं शाम को भी मौसम अनुकूल नहीं रहने के कारण पटना से बेंगलुरू जाने वाली एक उड़ान रद करनी पड़ी। खराब मौसम का असर उड़ानों की समयबद्धता पर भी दिखा। पटना से विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट की कई उड़ानें एक से डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुईं।

    दोपहर 11.40 बजे दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान एक घंटा 25 मिनट की देरी से उड़ान भर सकी। स्पाइसजेट की बेंगलुरू जाने वाली उड़ान एसजी-674 लगभग 50 मिनट की देरी से दोपहर 1.30 बजे रवाना हुई, जबकि इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ान 6ई-2167 सवा घंटे की देरी से शाम 4.10 बजे प्रस्थान कर सकी।

    एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार कुल 25 विमानों का परिचालन देरी से हुआ, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को लगातार अपडेट लेने और एयरलाइंस से संपर्क में रहने की सलाह दी गई।