CM नीतीश की शपथ के लिए पटना एटरपोर्ट बना 'नो फ्लाइंग जोन', कई फ्लाइटें हुईं डायवर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह के कारण पटना एयरपोर्ट को 'नो फ्लाइंग जोन' घोषित किया गया। सुरक्षा कारणों से कई विमानों का मार्ग बदला गया है। शपथ ग्रहण की तैयारियों के चलते एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई।

वीवीआइपी उड़ानों के कारण चार फ्लाइट डायवर्ट। फोटो-सोशल
जागरण संवाददाता, पटना। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन के कारण गुरुवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब डेढ़ से दो घंटे तक उड़ानें प्रभावित रहीं।
इस दौरान पटना के आसमान को अस्थायी रूप से ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित कर दिया गया था। इस कारण तीन आने वाली फ्लाइट को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा, जबकि कई को हवा में ही चक्कर लगाने पड़े और देरी से लैंडिंग हुई।
वहीं, देर शाम भी एक फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। नई दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट 6ई-5104 को करीब एक घंटे तक पटना के ऊपर चक्कर लगाने के बाद वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया।
नई दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट 6ई-2373 को भी कई चक्कर लगाने के बाद वाराणसी डायवर्ट किया गया। हैदराबाद-पटना इंडिगो फ्लाइट 6ई-6382 को पटना के ऊपर कई चक्कर लगाने के बाद गया हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया।
देर शाम नई दिल्ली-पटना एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट आइएक्स-1195 भी हवा में चक्कर काटने के बाद वाराणसी डायवर्ट हो गई। वीवीआइपी मूवमेंट के कारण पटना एयरपोर्ट से आने व उड़ान भरने वाली अधिकतर फ्लाइट विलंबित रही।
हवाई अड्डे पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि वीवीआइपी मूवमेंट की पहले से सूचना नहीं दी गई थी। कई यात्री महत्वपूर्ण बैठक और पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए पटना आ रहे थे। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए एयरस्पेस प्रतिबंधित करना अनिवार्य होता है।
यह प्रक्रिया एसपीजी और वायुसेना के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाती है। गांधी मैदान में नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का भव्य समारोह आयोजित हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की।
पटना एयरपोर्ट पर 19 चार्टर विमान से कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पर भारी दबाव के कारण नियमित विमानें विलंबित हुईं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।