Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना की हवा हुई जहरीली: राजधानी में समनपुरा सबसे प्रदूषित, वायु प्रदूषण का स्तर 300 के आसपास

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 02:35 AM (IST)

    पटना शहर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे हवा जहरीली हो गई है। राजधानी का समनपुरा इलाका सबसे अधिक प्रदूषित है। राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के करीब पहुंच गया है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और प्रशासन इसे नियंत्रित करने के प्रयास कर रहा है।

    Hero Image

    राजधानी में समनपुरा की हवा बहुत खराब। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी की हवा इन दिनों दिल्ली जैसी हो गई है। शहर में बीते एक सप्ताह में वायु प्रदूषण का स्तर तीन सौ के आसपास रहा है। सबसे अधिक समनपुरा इलाके की हवा प्रदूषित हो गई है।

    रविवार को भी पटना का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 175 दर्ज किया गया, जबकि समनपुरा का एक्यूआइ रविवार को 305 दर्ज किया गया। इसे रेड श्रेणी में रखा गया है।

    दानापुर का 184, शेखपुरा का 129, तारामंडल के पास 128, मुरादपुर का 173 एवं राजवंशी नगर का 133 एक्यूआइ दर्ज किया गया। प्राप्त आंकड़े के अनुसार, रविवार को समनपुरा की तुलना में बिहारशरीफ की हवा सबसे प्रदूषित रही। यहां पर एक्यूआइ 306 दर्ज किया गया। प्रदेश में आरा की हवा सबसे स्वच्छ रही, जहां का एक्यूआइ 64 दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञानी ने बताया कि सर्दी के दिनों में वायु की गुणवत्ता घटते-बढ़ते रहती है। सर्द दिनों में तापमान कम होने के कारण हवा का घनत्व बढ़ता है। हवा के घनत्व के बढ़ने और तापमान के कम होने के कारण प्रदूषित हवा नीचे रह जाती है।

    ऐसे में वह धुंध की तरह दिखती है। कोहरे के साथ प्रदूषण और खतरनाक गैस मिश्रण बनाता है। इस कारण कई स्थानों पर प्रदूषण का स्तर बढ़ता-घटता रहता है। वहीं, प्रदेश की भौगोलिक संरचना का असर भी शहर की वायु गुणवत्ता पर प्रभाव डालता है।

    मिट्टी ठोस नहीं होने के कारण हवा में धूलकण की मात्रा इस मौसम में अधिक हो जाती है। गर्म हवा ऊपर उठने के साथ ठंड हवा नीचे आती है। इससे वायुमंडल में व्याप्त धूल-कण जमा होने लगती है।

    मौसम में चलने वाले पश्चिमी हवा में व्याप्त कणों की वजह से शहर की वायु गुणवत्ता पर असर पड़ता है। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर हो रहे निर्माण कार्य के कारण हवा का स्तर खराब होता है। शहर के अलग-अलग जगहों पर लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव नियमित रूप से हो तो हवा को स्वच्छ रखा जा सकता है।

    प्रमुख शहरों का सूचाकांक

    स्थान AQI
    अररिया 71
    औरंगाबाद 94
    भागलपुर 107
    दानापुर 106
    बक्सर 125
    गया 127
    हाजीपुर 154
    कटिहार 107
    मोतिहारी 119
    सहरसा 108
    सासाराम 143
    राजगीर 88

    वायु गुणवत्ता की श्रेणी

    श्रेणी AQI रेंज
    अच्छा 0-50
    संतोषजनक 51-100
    मध्यम प्रदूषित 101-200
    खराब 201-300
    बहुत खराब 301-400
    गंभीर 401-450