Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Air pollution: घुट रही हैं सांसें, पटना में समनपुरा तो प्रदेश में हाजीपुर की हवा हुई सबसे जहरीली

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 07:43 AM (IST)

    बिहार में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है। बुधवार को पटना का AQI 164 दर्ज किया गया, जबकि समनपुरा सबसे प्रदूषित इलाका रहा। हाजीपुर प्रदेश में सबसे प्रदूषित शहर रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सर्दी में ठंडी हवा और नमी की कमी के कारण प्रदूषण बढ़ता है। 

    Hero Image

    नवंबर में ठंड बढ़ने के साथ हवा हो रही प्रदूषित। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। ठंड में वृद्धि होने के साथ ही प्रदेश की हवा भी प्रदूषित होने लगी है। बुधवार को पटना का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार की तुलना में कम रहा। मंगलवार को AQI 196 था, जबकि बुधवार को 164 दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में सबसे प्रदूषित हवा समनपुरा का 225 AQI रहा, जबकि प्रदेश में सबसे प्रदूषित हाजीपुर रहा। वहां का AQI 187 रिकॉर्ड किया गया।

    वहीं, प्रदेश में आरा की हवा स्वच्छ रही, जहां का AQI 49 दर्ज किया गया। राजधानी के समनपुरा में प्रदूषण बढ़ने का कारण निर्माण कार्य, सड़कों की ठीक से सफाई न होना है। इसके कारण सड़क किनारे धूल की मोटी परत जमा हो जाती है।

    ठंड में ज्यादा सताएगी प्रदूषण की मार

    मौसम विज्ञानी के अनुसार, गर्मी की तुलना में सर्दी के दिनों में वायु प्रदूषित होना आम बात है। सर्दी में तापमान कम होने के कारण हवा ठंडी हो जाती है। ठंडी हवा गर्म हवा की तुलना में भारी होती है और नीचे की ओर आती है। इससे हवा की गति कम हो जाती है और प्रदूषित तत्व हवा में ही फंसे रह जाते हैं।

    सर्दियों में हवा में नमी कम होती है। नमी प्रदूषित कणों को आपस में चिपकाने में मदद करती है और उन्हें जमीन पर गिरने में मदद करती है, लेकिन जब नमी कम होती है तो प्रदूषक कण हवा में तैरते हैं। सर्द दिनों में धुंध और कोहरे छाना आम है। ये प्रदूषक कणों को अपने अंदर समेट लेते हैं और हवा में घुल मिल जाते हैं। ऐसे में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है।

    राजधानी में तारामंडल, मुरादपुर से दानापुर तक की हवा खराब

    क्षेत्र AQI
    दानापुर 159
    शेखपुरा 114
    तारामंडल 183
    मुरादपुर 167
    राजवंशी नगर 136

    प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति

    बिहार के जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
    जिला AQI
    अररिया 62
    सासाराम 66
    हाजीपुर 187
    छपरा 147
    गया 147
    बिहारशरीफ 145
    मुजफ्फरपुर 134
    मुंगेर 112
    बेतिया 132
    भागलपुर 116
    औरंगाबाद 102
    बक्सर 113

    वायु गुणवत्ता की श्रेणी

    • अच्छा : 0-50
    • संतोष जनक : 51-100
    • मध्यम प्रदूषित : 101-200
    • खराब : 201-300
    • बहुत खराब : 301-400
    • गंभीर : 401-450

    यह भी पढ़ें- Bihar Weather: सावधान! धीरे-धीरे बढ़ रही है ठंड, आगे और लुढ़केगा पारा; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल