Patna Accident: बाढ़ के जमनीचक में सड़क हादसे से मातम, गांव में एक साथ उठीं चार अर्थियां; मंजर देख रो पड़े लोग
बाढ़ के जामुनीचक गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार की महिला उसकी दो नातिनों और एक पड़ोसी बच्ची की मौत हो गई। घर में शौचालय न होने के कारण वे सड़क किनारे शौच के लिए गई थीं तभी यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल एक अन्य महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
संवाद सहयोग, बाढ़। बाढ़ के जमनीचक गांव में मंगलवार सुबह का मंजर दिल दहला देने वाला था, जब एक ही परिवार की महिला और उनकी दो नतिनियों सहित पड़ोसी की बच्ची की एक साथ उठी चार अर्थियों ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। मौके पर मौजूद हर कोई रो रहा था।
सोमवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में इन चारों की मौत हो गई थी, जिसके बाद आज सुबह जैसे ही उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई, पूरा गांव गमगीन हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सुधा देवी के रूप में हुई है, जो बेहद मेहनती और अच्छे स्वभाव की थीं। वह घरों में मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालती थीं।
उनके पति पुकार पासवान भी मजदूरी करते हैं और उन्हें हाल ही में अंचल अधिकारी द्वारा ज़मीन का पर्चा भी दिया गया था। बताया जाता है कि घर में शौचालय न होने के कारण सुधा देवी अपनी दो नतिनियों और एक पड़ोसी बच्ची के साथ शौच के लिए सड़क किनारे गई थीं। इसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई ज्योति कुमारी को पटना मेडिकल कालेज और अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। ज्योति रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी दो बेटियों के साथ मायके जामुनीचक आई थीं।
इस हादसे में उनकी दोनों बेटियों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही आस-पास के गांवों से भी भारी संख्या में लोग जामुनीचक पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
कई जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संतप्त परिवार के घर जाकर दुख व्यक्त किया। इस हादसे में सुधा देवी (पति सुधीर पासवान), उम्र 36 वर्ष, निवासी जमनीचक, शांति कुमारी (पिता गोनू पासवान), उम्र 3 वर्ष, निवासी सबनीमा,काव्या कुमारी (पिता गोनू पासवान), उम्र 5 वर्ष, निवासी सबनीमा, खुशी कुमारी (पिता सोहराय पासवान), उम्र 14 वर्ष, निवासी जमनीचक का पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके स्वजन को सौंप दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।