Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत की टाइमिंग, रूट और किराया... एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 02:17 PM (IST)

    पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 20 जून से शुरू होगी। यह गोरखपुर से सुबह 630 बजे चलकर दोपहर 130 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी और वापसी में 225 बजे रवाना होगी। ट्रेन मुजफ्फरपुर मोतिहारी बेतिया होते हुए गुजरेगी। एसी चेयरकार का किराया 736 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1534 रुपये होगा। पीएम मोदी सिवान से हरी झंडी दिखाएंगे।

    Hero Image
    पटना पहुंचा वंदे भारत ट्रेन का रैक, 20 जून को शुभारंभ

    जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर तक चलने वाली वंदे भारत की रैक बुधवार को पटना पहुंच गई। यह अब 20 जून से स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित होगी। इसके बाद से इसे नियमित रूप से यात्रियों के लिए चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल प्रशासन की तरफ से रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव पर बोर्ड की लगभग मंजूरी मिल गई है। वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और पाटलिपुत्र दिन में 1:30 बजे आएगी। वापसी में पाटलिपुत्र से 2:25 बजे चलकर यह ट्रेन रात में 9:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    5.30 घंटे में 384 किलोमीटर का सफर

    इस दौरान यह मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और कप्तानगंज होते हुए ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी। बताया गया है कि यह ट्रेन महज पांच घंटे में ही 384 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी।

    कितना होगा किराया?

    पाटलिपुत्र से गोरखपुर एसी चेयरकार के लिए यात्रियों अधिकतम 736 व एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1534 रुपये खर्च करने होंगे। सबसे न्यूनतम किराया पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर चेयरकार में 295 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 625 रुपये रखा गया है।

    पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

    पाटलिपुत्र गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन की कुल कोच की संख्या आठ होगी संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिवान में जनसभा करेंगे और वहीं से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।

    सिवान में प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा के दौरान मढ़ौरा फैक्टरी में बने नए लोको (इंजन) का गिनी गणराज्य को निर्यात, वैशाली व देवरिया के बीच नई ट्रेन सेवा का भी उद्घाटन होगा।

    ट्रेन संचालन को लेकर पाटलिपुत्र जंक्शन भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा। शनिवार को यह ट्रेन वर्कशाप में मेंटनेंस के लिए जाएगी। इसका मेंटनेंस गोरखपुर वर्कशाप व वापसी में साफ-सफाई पाटलिपुत्र में ही होगी।